आलिया भट्ट 2019 की सबसे सेक्सी एशियाई महिला और दीपिका पादुकोण पूरे दशक की सबसे सेक्सी महिला चुनी गईं, आलिया बोलीं, आपका दिल से अच्छा होना आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा और हम सबको इसी पर ध्यान देना चाहिए !


मुंबई। इस साल गूगल में सर्वाधिक सर्च की जाने वाली अभिनेत्रियों में सारा अली खान रहीं तो बॉलिवुड ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट को 2019 की सबसे सेक्सी एशियाई महिला और ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को पूरे दशक की सबसे सेक्सी महिला चुना गया है। लंदन में 11 दिसंबर को जारी एक ऑनलाइन चुनाव में अग्रणी आने पर दोनों के सिर पर यह ताज सजा है। ब्रिटेन के साप्ताहिक अखबार ईस्टर्न आई द्वारा जारी इस सालाना सूची में शीर्ष पर रखी गईं आलिया भट्ट के लिए इस साल को उनके लिए शानदार बताया गया है। आलिया भट्ट ने इस साल अपनी ऐक्टिंग की दम पर कई अवॉर्ड तो जीते ही साथ ही 2020 ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री में उनकी फिल्म गली ब्वॉय है।
 अलिया भट्ट ने उनके पक्ष में किए गए वोट पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सच्ची सुंदरता जो दिखती है उससे कहीं ज्यादा होती है और वही सबसे ज्यादा मायने रखती है। हम बूढ़े हो जाएंगे, हम कैसे दिखते हैं यह वक्त के साथ बदल जाएगा लेकिन आपका दिल से अच्छा होना आपको हमेशा खूबसूरत बनाए रखेगा और हम सबको इसी पर ध्यान देना चाहिए।


वर्तमान बदतर हालात बदलने के लिए आप भी आगे आइये
सम्मानित पाठकों, सादर अभिवादन ! देश में व्याप्त मंदी, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, असमानता, भेदभाव, भ्रष्टाचार इत्यादि व्यवस्था की देन है। इससे निपटने के लिए आप भी आगे आइये, लिखिए, बोलिए, जन आंदोलनों में भागीदारी कीजिए और ऐसा कर रहे लोगों को सहयोग दीजिए।
पत्रकार/रिपोर्टर बनने के लिए अपना समाचार, लेख, बायोडाटा, फोटो, किसी ज्वलंत विषय पर खरी-खरी संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
 निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें-
peoplesfriend.page
uttaranchaljandrishtikon.page
peopesfriendhindi.com