मुंबई। ग्लैमर जगत के लोगों को अपने को फिट रखने, आकर्षक लगते रहने और अपने विविध स्टाइलों के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। हर समय डर बना रहता है कि थोड़ा आकर्षण छूटा और कुछ नया करने से चूके कि गये काम से। अभिनेत्री यामी गौतम आगामी फिल्म बाला में टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाते नजर आएंगी। ऐसे में उनका मानना है कि वीडियो शेयरिंग एप ने किरदार की तैयारी करने में उनकी काफी मदद की। किरदार की तैयारी करने के लिए यामी ने टिकटॉक पर अपना निजी अकाउंट बनाया था।
इस बारे में अभिनेत्री ने कहा, मेरे लिए यह मायने रखता है कि लोग आएंगे फिल्म में मेरा अभिनय देखेंगे न कि मैं कैसी इंसान हूं वो ये देखने आएंगे। मैंने किरदार के हर हाव-भाव में ढलने के लिए अपनी जी जान लगा दी है, ताकि लोग मेरे किरदार के प्रति आर्कषक हों। मैंने नजाकत से लेकर छोटे शहर के लोगों के व्यवहार की हर बारीकी पर पकड़ बनाने का प्रयास किया।
अभिनेत्री ने आगे कहा, टिकटॉक वीडियो को देख कर मुझे किरदार पर काम करने में बहुत मदद मिली। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित बाला में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर भी है। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।
प्रिय पाठकगण, सादर अभिनंदन !
कृपया इस वेबसाइट को नियमित देखिए, यहां प्रकाशित सामग्री पर अपनी प्रतिक्रिया दीजिए। आपको जो आलेख पसंद आए उसे औरों को शेअर करें। अपने आलेख, समाचार, विज्ञापन, रचनाएं इत्यादि छपवाने व रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन कृपया व्हाट्सऐप 9897791822 पर भेजें। कृपया फोन न करें। जो भी बात कहनी हो उसे व्हाट्सऐप पोस्ट या मैसेज के जरिये ही भेजें।