क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें


कोलकाता/मुंबई। मिष्टी मुखर्जी हिंदी और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी का किडनी फेल होने की वजह से शुक्रवार देर रात बेंगलुरु में निधन हो गया। वो सिर्फ 27 साल की थीं और किडनी की समस्या से जूझ रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीटो डाइट लेने से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। उनके परिवार के प्रतिनिधि की ओर से इस बारे में जारी बयान में कहा गया, अभिनेत्री मिष्टी मुखर्जी जिन्होंने कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वे अब हमारे बीच नहीं रहीं। कीटो डाइट की वजह से बेंगलुरू में उनकी किडनी फेल हो गई और शुक्रवार देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि मिष्टी मुखर्जी ने बहुत दर्द का सामना किया। मिष्टी मुखर्जी के माता-पिता और भाई तथा अन्य परिजनों, प्रशंसकों को उनकी मौत से बहुत दुख हुआ है। शनिवार को मिष्टी मुखर्जी का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।
 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिष्टी ने साल 2012 में फिल्म लाइफ की तो ‘लग गई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे साल 2013 में आई फिल्म मैं कृष्णा हूं के एक गाने में रजनीश दुग्गल के साथ नजर आई थी। इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं। जबकि ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ का स्पेशल अपीयरेंस था। इसके अलावा मिष्टी कुछ आइटम नंबर्स में भी नजर आई थीं। उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था। साल 2014 में मिष्टी पर हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगा था। छापेमारी के दौरान उनके घर से कई सारी सीडियां और टेप्स भी बरामद हुए थे।    मिष्टी मुखर्जी के निधन पर एक्ट्रेस काश्मीरा शाह ने एक ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया। काश्मीरा ने लिखा, बहुत ही जल्दी चली गई, बेहद युवा मिष्टी मुखर्जी।
 केटोजेनिक डाइट (कीटो डाइट) को वजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये उच्च वसा, मध्यम प्रोटीन, कम कार्बोहाइड्रेट वाला आहार है। जिसे कीटोन को पाते हुए वजन घटाने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। एक आदर्श कीटो डाइट में 75 प्रतिशत वसा, 20 प्रतिशत प्रोटीन और सिर्फ 5 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट होता है। इस डाइट के पीछे का मुख्य सिद्धांत कार्बोहाइड्रेट (जिसे हमारा शरीर ईंधन के रूप में इस्तेमाल करता है) के सभी स्रोतों को खत्म करना और उसकी जगह पर वसा को ऊर्जा के स्रोत के रूप में उपयोग करना होता है।
keto diet misti mukherjee death Bangla Hindi Film Actress


फील्ड और Office कार्यों के लिए पार्ट / फुलटाइम हर आयु के मेल / फीमेल चाहिएं - वेतन, कमीशन 3000-30,000 रु.
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित समाचार पत्र एवं न्यूज वेबसाइट्स को फील्ड वर्क और कार्यालयी कार्यों के लिए फुल और पार्टटाइम, कम या अधिक पढ़े-लिखे किशोर, किशोरियां, विद्यार्थी, गृहणियां, युवक-युवतियां और हर आयु वर्ग के महिला अथवा पुरुष वर्कर चाहिएं। 3,000 रु. से लेकर 30,000 रु. तक वेतन एवं कमीशन तथा पे्रसकार्ड की सुविधा उपलब्ध है। अपना व्हाट्सऐप नंबर या ईमेल एड्रेस हमें मेल या व्हाट्सऐप कर दें। इसके बाद हम आपको एक फार्म भेजेंगे, जिसको भरकर आपको हमें भेजना होगा। आपका सेलेक्शन होने पर आपको सूचना भेजी जाएगी। कृपया फोन कर हमारा और अपना समय नष्ट न करें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com व्हाट्सऐप 9897791822


सही सूचनाओं, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, विचारोत्तेजक जानकारियों, साहित्य इत्यादि के लिए देखिए हिंदी समाचार विचार वेबसाइट्स
peoplesfriend.page तथा uttaranchaljandrishtikon.pag
Hindi Blogs :  bharatiduniya.blogspot.com और gangaprawah.blogspot.com
अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, प्रेस नोट, आलेख, कविताएं, निबंध आदि प्रकाशित कराने एवं रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन भेजें, ईमेल peoplesfriend9@gmail.com  पर या एसएमएस करें 9897791822 पर।


मकान, दुकान, भवन, प्लाॅट खरीदने, बेचने, किराये पर लेने अथवा देने, भवन निर्माण /  मरम्मत, पेंट आदि के लिए संपर्क करें।
प्रेम सिंह मेहरा
स्टेट बैंक एटीएम के सामने, शिवशक्ति मंदिर रोड
आवास विकास रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. 9690718924, 9897972629