जशपुर। अपने निजी स्वार्थ और लाभ-हानि के लिए सामान्यतया लोग अपने सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक मूल्य, मान्यताओं और मर्यादाओं को दरकिनार कर अमानवीय कृत्य कर डालते हैं। मामला संपत्ति पाने, नौकरी हथियाने या अपने अहंकार की रक्षा करने का हो, अधिकतर लोग सही-गलत की बात किनारे कर देते हैं अनेक बार यह स्थिति प्रभावित व्यक्ति के लिए भारी मानसिक, शारीरिक कष्ट में डाल देती है या जान ले लेती है। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अनुकंपा पर नियुक्ति के लालच में एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी है. युवक और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्होंने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने मंगलवार को यहां बताया कि सन्ना थाना क्षेत्र के महाबीर साय की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनके बेटे जीवन साय और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. बघेल ने बताया कि बीते रविवार को सन्ना क्षेत्र के जंगल में ग्रामीण महाबीर साय का शव बरामद किया गया था.
शव की प्रारंभिक जांच के दौरान सिर पर चोट के निशान मिले थे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महाबीर के परिजनों ने बताया था कि वह (महाबीर साय) सन्ना स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी थे. घटना के तीन दिन बाद ही वह सेवानिवृत्त होने वाले थे. इस मामले में कोई भी साक्ष्य नहीं मिलने के बाद पुलिस ने साय के दोनों बेटों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान साय का छोटा बेटा जीवन साय ने अनुकंपा नियुक्ति के लालच में पिता की हत्या की बात स्वीकार कर ली. जीवन साय ने पूछताछ के दौरान दो अन्य आरोपियों की भी जानकारी पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
निष्पक्ष, निर्भीक, ज्ञानबर्धक, विचारोत्तेजक, मनोरंजक अखबार/ वेबसाइट के रिपोर्टर बनने, रचनाएं, समाचार, विज्ञापन छपवाने हेतु संपर्क करें E-mail : peoplesfriend9@gmail.com पर.
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर
चंद्रिका भारती (मो. 8979275253 / 9897791822)
देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
भारती जनसेवा केंद्र पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं- बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाशन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल बनवाने संबंधी जानकारी
प्रचार प्रसार सहयोग: हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट: peoplesfriend.page