फरीदाबाद/ नई दिल्ली। मोदी सरकार अपने अवैध कार्यों को वैध ठहराकर मनमानी कर रही है और खूब धन-संपत्ति हथिया रही है। एक ओर जहां उसकी नीतियों से करोड़ों लोग बेरोजगार हो कर तमाम मुश्किलें झेल रहे हैं वहीं भाजपा ने काफी धन और संपत्ति जुटा ली है और उसके नेता खूब मौज कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावी बाँड में भ्रष्टाचार किया गया है। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की भाजपा सरकार को आढ़े हाथ लेते हुए कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। कुमारी सैलजा शुक्रवार को फरीदाबाद जिले में भाजपा सरकार की 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ आयोजित धरने प्रदर्शन में बोल रही थीं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चुनावी बाँड जारी करते वक्त केंद्र सरकार ने कहा था कि इससे काला धन समाप्त होगा, लेकिन इनके झूठ का पर्दाफाश हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के कहने से नियम कायदे बदले गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावी बांड के जरिये आये धन का 95 फीसदी केवल एक पार्टी भाजपा के खाते में गया है, छह हजार करोड़ के लगभग पैसा भाजपा को मिला, किसी को यह नहीं पता कि यह पैसा किसने भाजपा को दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, उद्योग धंधे चैपट हैं और युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। उन्होंने प्रदेश में धान खरीद में बड़ा घोटाला होने का आरोप भी लगाया। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
नई दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार आढ़े हाथ लेते हुए शुक्रवार को फिर चुनावी बांड का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बांड बेचने की इजाजत दी थी? प्रियंका ने अपने सिलसिलेवार ट्वीटों में कहा, चुनावी बांड के जरिये दान के मामले में एक रिपोर्ट से चार खुलासे हुए हैं। कल, भाजपा सरकार के मंत्री ने प्रेस के सामने एक मुड़ा-तुड़ा कागज पढ़ा था! लेकिन इन सवालों के जवाब कहां हैं?
कांग्रेस की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, क्या यह सच है कि आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) और निर्वाचन आयोग ने आपत्ति की थी? रिपोर्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री ने अवैध तरीके से कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बांड बेचने की इजाजत दी थी, क्या यह सच है? और सरकार ने झूठ कहा कि दाता कि पहचान गुप्त रखी गई?
कांग्रेस दांव चलते हुए यह मुद्दा संसद में उठा रही है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना की और सवाल उठाया कि भाजपा ने उस व्यक्ति से दान क्यों लिया जिस पर दाऊद इब्राहिम के गुर्गे इकबाल मिर्ची की संपत्ति खरीदने का आरोपी है।
एक दिन पहले, कांग्रेस सांसदों ने चुनावी बांड के मुद्दे को बड़ा घोटाला करार देते हुए संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था। वे हाथ में तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर लिखा था- 6,000 करोड़ रुपये की डकैती। पार्टी ने यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे इस मुद्दे को फिर लोकसभा में उठाएंगे।
अपने विचारों को दीजिए विस्तार... निष्पक्ष, निर्भीक, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, तार्किक, तथ्यपरक जानकारियों से भरपूर वेबसाइट्स से जुड़िए लेखक, समालोचक, समीक्षक या पत्रकार के रूप में।
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
https://peoplesfriend.page
https://uttaranchaljandrishtikon.page
http://peopesfriendhindi.com
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी