नयी दिल्ली। एक जमाना था जब नोकिया मोबाइल बाजार में छाया हुआ था। मुख्य रूप से तब दो ही कंपनियां थीं नोकिया और मोटोरोला। कुछ साल पहले नोकिया को बिल गेट्स माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी ने खरीद लिया। कई साल बाद काफी सुधार के बाद नोकिया बाजार में दुबारा आया तब तक बाजार अन्य तमाम कंपनियों के सस्ते मोबाइल से पट चुका था। पुरानी साख नोकिया के काम नहीं आई और लोग उसकी ओर ज्यादा आकर्षित नहीं हुए। जिन्होंने खरीदा भी उनमें से ज्यादातर को अपनी पसंद पर पछतावा हुआ क्यांेकि वीवो, ओप्पो जैसे सस्ते मोबाइल चलने में नोकिया से बेहतर साबित हो चुके थे। ग्राहक न पाकर नोकिया ने अपनी कीमतें घटाईं फिर भी अपेक्षा के अनुरूप ग्राहक नहीं मिले अब फिर नोकिया ने कीमतों में कटौती की है जिसका आने वाले समय में पता चलेगा कि कितने लोग नोकिया पसंद करते हैं।
Nokia 2.2 Price Cut: नोकया (Nokia) ब्रांड की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भारत में अपने स्मार्टफोन नोकिया 2.2 (Nokia 2.2) की कीमत में कटौती की है. कंपनी ने इसी साल जून में इस फोन को एंड्रॉयड वन ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था.
Nokia 2.2 में यूजर्स को इस फोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 एसओसी, डिजिटल वेलबीइंग, फेस अनलॉक और दमदार कैमरे का सपोर्ट मिलेगा. इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 5.71 इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है.
यह हैंडसेट 3GB तक रैम और क्वॉड कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर के साथ आता है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP का कैमरा मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मौजूद है. Nokia 2.2 की इंटरनल मेमोरी 32GB तक की है और इसकी बैटरी 3,000mAh की है.
Nokia 2.2 की कीमत भारत में घटकर 5,999 रुपये हो गई है. यह कीमत फोन के 2GB रैम वेरिएंट की है. वहीं, इसका 3GB रैम वेरिएंट 6,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
एचएमडी ग्लोबल के इंडिया हेड अजय मेहता ने ये जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी है. अक्तूबर में भी नोकिया 2.2 और नोकिया 3.2 की कीमतों को कम किया गया था. Nokia 2.2 का मुकाबला भारतीय बाजार में Realme C2, Asus ZenFone Max M1, और Redmi 8 जैसे स्मार्टफोन्स से है.
नयी कीमत नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर देखी जा सकती है. साथ ही, नयी कीमत में इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है, जहां इसे स्टील और टंगस्टन ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है.
मालूम हो कि Nokia 2.2 को भारत में 7,699 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था. यह कीमत 2GB रैम+16GB स्टोरेज के लिए रखी गई थी. वहीं, इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये रखी गई थी. पिछले महीने ही इसकी कीमत घटाकर 6,599 रुपये तक कर दी गई थी.
अपने विचारों को दीजिए विस्तार... निष्पक्ष, निर्भीक, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, तार्किक, तथ्यपरक जानकारियों से भरपूर वेबसाइट्स से जुड़िए लेखक, समालोचक, समीक्षक या पत्रकार के रूप में।
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
https://peoplesfriend.page
https://uttaranchaljandrishtikon.page
http://peopesfriendhindi.com
https://loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी