मेरी प्रगति या अगति का
मापदंड बदलो तुम,
जुए के पत्ते - सा
मैं अभी अनिश्चित हूँ
मुझ पर हर ओर से
चोटें पड़ रही हैं।
कोंपलें उग रही हैं
पत्तियाँ झड़ रही हैं।
मैं नया बनने के लिये
खराद पर चढ़ रहा हूँ।
लड़ता हुआ
नयी राह गढ़ता हुआ
आगे बढ़ रहा हूँ।
अगर इस लड़ाई में
मेरी सासें उखड़ गईं,
मेरे बाजू टूट गये,
मेरे चरणों में आंधियों के
समूह ठहर गये
मेरे अधरों पर
तरंगाकुल संगीत जम गया
या मेरे माथे पर
शर्म की लकीरें खिंच गई
तो मुझे पराजित मत मानना,
समझना -
तब और भी बड़े पैमाने पर
मेरे हृदय में असंतोष उबल रहा होगा,
मेरी उम्मीदों के सैनिकों की
पराजित पंक्तियाँ
एक बार और
शक्ति आजमाने को
धूल में खो जाने या
कुछ हो जाने को
मचल रही होंगी।
एक और अवसर की प्रतीक्षा में
मन की कन्दीलें जल रही होंगी।
ये जो चांद से फफोले तलुओं में दीख रहे हैं
ये मुझ को उकसाते हैं
पिंडलियों की उभरी हुई नसें
मुझ पर व्यंग्य करती हैं।
मुँह पर पड़ी हुई यौवन की झुर्रियाँ
कसम देती हैं।
कुछ हो अब, तय है -
मुझको आशंकाओं पर काबू पाना है।
पत्थरों के सीने में
प्रतिध्वनि जगाते हुए
एन परिचित राहों में एक बार
विजय-गीत गाते हुए जाना है-
जिनमें मैं हार चुका हूँ।
मेरी प्रगति या अगति का
यह मापदंड बदलो तुम
मैं अभी अनिश्चित हूँ
-दुष्यन्त कुमार
निष्पक्ष, निर्भीक, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, तार्किक, तथ्यपरक जानकारियों से भरपूर वेबसाइट्स से जुड़िए लेखक, समालोचक, समीक्षक या पत्रकार के रूप में अपने विचारों को दीजिए विस्तार...!
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
https://peoplesfriend.page
https://uttaranchaljandrishtikon.page
http://peopesfriendhindi.com
https://loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी