नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य-चिकित्सा सुविधाएं बहुत सस्ती और आसान कर दी हैं। सरकारी अस्पतालों में तो दवा, जांच और अन्य सुविधाएं करीब-करीब मुफ्त हैं ही, प्राइवेट अस्पतालों में जनता को मामूली खर्च में इलाज कराने की सुविधाएं दी जा रही हैं। इसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है। यही कारण है कि अन्य राज्यों से इलाज कराने काफी संख्या में लोग दिल्ली जा रहे हैं। अब राजधानी दिल्ली की जनता को प्राइवेट अस्पतालों में फ्री जांच और सर्जरी के बाद अब आईसीयू की सुविधा भी मुफ्त में मिलेगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। दिल्ली आरोग्य कोष के जरिए दिल्ली के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मरीजों के लिए प्राइवेट अस्पताल में पहले से ही ऑनलाइन आईसीयू बेड रिजर्व किया जा सकता है। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है, जिनके पास दिल्ली का वोटर आई कार्ड है। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली आरोग्य कोष में 1016 एक्स्ट्रा सर्जरी जोड़ी और आरोग्य कोष के गवर्निंग बॉडी में नए लोगों को नॉमिनेट किया है। इससे जुड़ने वाले प्राइवेट अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को बेस प्राइज के अलावा 10 से 30 पर्सेंट तक अतिरिक्त पैकेज देने का फैसला किया गया है।
अब इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग आईसीयू की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। आरोग्य कोष के तहत आईसीयू के अलावा, न्यूनेटल आईसीयू और पीडिएट्रिक्स आईसीयू की भी सुविधा होगी। दिल्ली आरोग्य कोष की नई गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों से ही इस योजना के लिए करार कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि 100 और इससे ज्यादा बेड की क्षमता वाले एनएबीएच एक्रिटेडेट प्राइवेट अस्पतालों के साथ करार किया जाएगा, जहां पर तीन आईसीयू बेड रिजर्व रखा जाएगाा। वहीं, एनएबीएच एक्रिडेटेड नर्सिंग होम के साथ किए जा रहे करार के तहत सेंटर को नवजातों के लिए 10 आईसीयू बेड रिजर्व रखने होंगे, जिन्हें सरकारी अस्पताल से रेफर करने पर तुरंत उपलब्ध करवाया जा सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग ने आईसीयू मुहैया कराने के लिए अलग से गाइडलाइन तैयार की है, जिसके तहत अगर मरीज को सरकारी अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू के लिए रेफर किया जा रहा है तो इसके लिए मरीज के पास दिल्ली का वोटर आई कार्ड हो। अगर मरीज 19 साल से कम का है तो माता-पिता का वोटर आई कार्ड हो।
मरीज के लिए ऑनलाइन बेड रिजर्व किया जा सकता है, रेफर करने वाला सरकारी अस्पताल प्राइवेट में ऑनलाइन आईसीयू बेड रिजर्व रख सकता है। अगर मरीज पहले किसी प्राइवेट अस्पताल में है और उसे रजिस्टर्ड प्राइवेट अस्पताल में आईसीयू बेड चाहिए तो वोटर आई कार्ड के अलावा पहले अस्पताल में कम से कम 10 दिन तक इलाज हुआ हो। साथ ही यहां से दूसरे अस्पताल में ऑनलाइन बेड रिजर्व किया जा सकेगा।
निष्पक्ष, निर्भीक, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, तार्किक, तथ्यपरक जानकारियों से भरपूर वेबसाइट्स से जुड़िए लेखक, समालोचक, समीक्षक या पत्रकार के रूप में अपने विचारों को दीजिए विस्तार...!
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
https://peoplesfriend.page
https://uttaranchaljandrishtikon.page
http://peopesfriendhindi.com
https://loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी