हैदराबाद। नागरिकता संशोधन अधिनियम पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच उर्दू लेखक मुज्तबा हुसैन ने अपना पद्म श्री पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह देश के मौजूदा हालात से खुश नहीं हैं। हुसैन ने आरोप लगाया कि आपराधिक गतिविधियां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और लोकतंत्र खतरे में है।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीजी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद और डॉ. भीमराम आंबेडकर ने जो लोकतांत्रिक तानाबाना बुना था, उसे तोड़ा जा रहा है। हुसैन ने कहा कि कई लोगों की आवाज दबाई जा रही है और कई को मारा जा रहा है। गरीब लोग हंसने की स्थिति में नहीं हैं। गौरतलब है कि हुसैन को साल 2007 में उर्दू साहित्य में योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया था।
हालांकि, हुसैन ने कहा कि वह देश के इन हालात के लिए बीजेपी को जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे। राजनीति में स्तर ही गिर गया है। 87 वर्षीय लेखक ने कहा कि पहले नेता राजनेता होते थे। अब ऐसा नहीं है। पुरस्कार लौटाने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं आज के हालात से खुश नहीं हूं। उन्होंने कहा कि नागरिक के तौर पर मैं देश में खुश नहीं हूं। भीड़ लोगों की हत्या कर रही है, बलात्कार हो रहे हैं, आपराधिक गतिविधियां हर रोज बढ़ रही हैं।
आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से रसातल में जा रहे देश को बेहतर हालत में लाने के लिए आप आगे आइये-
सम्मानित पाठकों, सादर अभिवादन ! देश में व्याप्त मंदी, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, असमानता, भेदभाव, भ्रष्टाचार इत्यादि व्यवस्था की देन है। इससे निपटने के लिए आप भी आगे आइये, लिखिए, बोलिए, जन आंदोलनों में भागीदारी कीजिए और ऐसा कर रहे लोगों को सहयोग दीजिए।
पत्रकार/रिपोर्टर बनने के लिए अपना समाचार, लेख, बायोडाटा, फोटो, किसी ज्वलंत विषय पर खरी-खरी संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें-
peoplesfriend.page
uttaranchaljandrishtikon.page
peopesfriendhindi.com