तोक्यो। जापान में कर्मचारियों के अपने ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी का अक्सर उदाहरण दिया जाता है कि वे बड़े कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती हैं। ऐसा कार्मिकों से अधिक से अधिक काम लेने, मालिकों का गुलाम बनाने की नीयत से किया जाता है। जापान में बहुत कम जाॅब सिक्योरिटी है। बहुत से लोग वीकेंड में भी अपने घर-परिवार नहीं जा पाते। ऐसा वे इस डर की वजह से करते हैं कि उनकी गैरमौजूदगी में उनका मालिक दूसरा कर्मचारी रख सकता है। विवाह और अन्य पारिवारिक जिम्मेदारियों को ठीक से न निभा पाने की आशंका के चलते बहुत से युवक-युवतियां शादी करने और जिन्होंने शादी कर भी ली उनमें से बहुत से बच्चे पैदा करने से बचने का प्रयास करते हैं।
तोक्यो के चोउ यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के प्रफेसर मासाहिरो यमादा ने कहा कि कुंवारेपन तक माता-पिता के साथ जीवन बसर करने के रिवाज के कारण उनपर अपना जीवनसाथी ढूंढने का दबाव कम होता है। उन्हें लगता है कि ऐसे किसी के साथ रिलेशनशिप में पड़ना वक्त की बर्बादी है जो उनकी जरूरतें पूरी नहीं कर सकता और अच्छी जिंदगी नहीं दे सकता। प्रफेसर मासाहिरो ने कहा कि वो परजीवी कुंवारे हैं। उन्होंने कहा, हालांकि, पति-पत्नी के रिश्ते में दीर्घकालीन वित्तीय सुरक्षा का अपना महत्व है, लेकिन विवाह के बाद मां-पिता से अलग होकर नए घर का खर्च उठा पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।
74 वर्षीय एक बुजुर्ग ने अपने 46 वर्षीय पुत्र के लिए जीवनसाथी ढूंढने में एक अलग तरह की समस्या बताई। उन्होंने कहा, मेरा बेटा एक सेल्समैन है। वह ग्राहकों से डील करने में माहिर है, लेकिन महिलाओं के सामने वह बहुत संकोच करता है। आखिर उनका बेटा घर क्यों नहीं बसा रहा है? क्योंकि उसे अपने धंधे से ही फुर्सत नहीं है। इसी बुजुर्ग ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी बेटी का ब्याह तो हो चुका है, लेकिन अमेरिका में रह रही उनकी सबसे छोटी बेटी 34 साल की हो गई है और अब भी कुंवारी है। उन्होंने कहा, श्मुझे उसकी चिंता होती है क्योंकि मुझे पता चला है कि महिला डॉक्टरों को अपना जीवनसाथी चुनने में बड़ी मुश्किल होती है।
चुक्यो यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र के प्रफेसर शिगेकी मात्सुदा ने बताया, जापानी महिलाएं ऐसे पुरुषों की तलाश में होती हैं जो स्थायी रोजगार हो और अच्छे पढ़े-लिखे हों, कम-से-कम उससे ज्यादा। उन्होंने कहा, जब तक महिलाएं उन पुरुषों से भी विवाह करने को तैयार नहीं होंगी जिनकी कमाई उनसे कम है, तब तक कुंवारेपन की मौजूदा स्थिति में कमी नहीं आएगी।
जापान के लोग कामकाज के प्रति बेहद समर्पित होते हैं। यह अति कामकाजी प्रवृत्ति भी कुंवारेपन की समस्या का एक बड़ा कारण है। कई लोगों को ऑफिस में भविष्य का जीवनसाथी मिल जाता दूसरे विश्व युद्ध में तबाही झेल चुके जापान ने बड़े-बड़े उद्योगों के जरिए अपनी अर्थव्यवस्था सुधारी। उन उद्योगों ने वैसे कर्मचारियों को तवज्जो दिया जो काम के प्रति समर्पित हों। बदले में उन्हें जॉब सिक्यॉरिटी मिलती रही, लेकिन अब ऐसा माहौल नहीं रहा। जॉब सिक्यॉरिटी में तेजी से गिरावट आ रही है। जापान के श्रम मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि 1990 के पूर्वार्ध से लेकर अस्थायी और ठेके पर रखे गए कर्मचारियों का औसत 15 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत तक पहुंच चुका है।
आपका थोड़ा प्रयास भी हालात को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है-
देश में बढ़ती जा रही बेरोजगारी, बदहाली, मंदी, महंगाई, खराब पर्यावरण, अपराध, नफरत और तमाम जनविरोधी गतिविधियों/स्थितियों के विषय में जानना, सोचना और बेहतर व्यवस्था-समाज रचने के लिए आपका सीमित प्रयास भी काफी योगदान कर सकता है। इसलिए वक्त निकालिए, खबरें और अन्य सूचनाएं जुटाइये और सोचिए।
कुछ लिख सकते हैं तो अपने विचार मीडिया, सभा-गोष्ठियों इत्यादि के जरिये व्यक्त कीजिए और जो लोग यह काम कर रहे हैं उन्हें अपना सहयोग और समर्थन दीजिए।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
http://peopesfriendhindi.com
https://uttaranchaljandrishtikon.page
https://peoplesfriend.page
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध-
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी