अहमदाबाद. जिन्हें इतिहास, समाज, विज्ञान से कोई सरोकार नहीं आजकल वे बहुत ज्ञान बांट रहे हैं। फिल्मों में कोई कमाल हासिल न कर सकी पायल रोहतगी ने इतिहास में नाम कमा लिया है। मॉडल और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से रविवार सुबह हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बूंदी पुलिस ने पायल को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पायल ने भी इस खबर को ट्वीट कर कन्फर्म किया है।
पायल ने पीएम ऑफिस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए ट्वीट करके बताया, 'मुझे राजस्थान पुलिस ने मोतीलाल नेहरू पर विडियो बनाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है जिसके बारे में जानकारी गूगल से ली थी। लगता है कि वाक स्वतंत्रता एक मजाक है।'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एसपी ममता गुप्ता के हवाले से बताया है कि पायल रोहतगी को मामला दर्ज करने के बाद हिरासत में लिया गया है। बता दें कि पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धारा 66 और 67 के तहत केस दर्ज किया था।
ऐक्ट्रेस पायल रोहतगी ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। पायल ने एक विडियो जारी कर दावा किया था, 'मुझे लगता है कि कांग्रेस परिवार ट्रिपल तलाक के खिलाफ इसलिए था क्योंकि मोतीलाल नेहरू की पांच पत्नियां थीं। साथ ही मोतीलाल नेहरू जवाहरलाल नेहरू के सौतेले पिता थे।' पायल ने अपने दावे के पीछे ऐलिना रामाकृष्णा द्वारा लिखी एक बयॉग्रफी का भी हवाला दिया।
मौजूदा खराब हालात बदलने के लिए आप भी आगे आइये
सम्मानित पाठकों, सादर अभिवादन ! देश में व्याप्त मंदी, महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, असमानता, भेदभाव, भ्रष्टाचार इत्यादि व्यवस्था की देन है। इससे निपटने के लिए आप भी आगे आइये, लिखिए, बोलिए, जन आंदोलनों में भागीदारी कीजिए और ऐसा कर रहे लोगों को सहयोग दीजिए।
पत्रकार/रिपोर्टर बनने के लिए अपना समाचार, लेख, बायोडाटा, फोटो, किसी ज्वलंत विषय पर खरी-खरी संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें-
peoplesfriend.page
uttaranchaljandrishtikon.page
peopesfriendhindi.com