अटलांटा। दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिनी टुन्जी के सिर इस साल का मिस यूनिवर्स का ताज सजा है. वह मिस इंडिया समेत दुनियाभर के 90 से अधिक प्रतियोगियों को हराकर 2019 की मिस यूनिवर्स बनी हैं. अमेरिका के हास्य कलाकार और प्रस्तोता स्टीव हार्वे ने रविवार को यहां टेलर पेरी स्टूडियोज में इस कार्यक्रम की मेजबानी की. टेलीविजन पर प्रसारित इस प्रतियोगिता में 26 वर्षीया टुन्जी को विजेता घोषित किया गया. भारतीय प्रतियोगी वर्तिका सिंह ने शीर्ष 20 प्रतियोगियों में जगह बनाई. सपनों की ताकत का जिक्र करते हुए टुन्जी ने अपनी जीत को लेकर ट्विटर पर आभार जताया.
उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, 'आज एक दरवाजा खुला और मंच पर वॉक करके मैं इससे ज्यादा खुशनसीब महसूस नहीं कर सकती थी. टुन्जी ने कहा, 'ईश्वर करें कि इस क्षण की साक्षी बनने वाली हर लड़की अपने सपनों की ताकत पर भरोसा करें और वे मुझमें अपना चेहरा देखें. मैं मिस यूनिवर्स 2019 हूं.
टुन्जी ने मिस यूनिवर्स का ताज पहनते हुए खींची गई अपनी तस्वीर भी साझा की. मिस प्यूर्टो रिको मैडिसन एंडरसन पहली उपविजेता रहीं. इसके बाद मैक्सिको की एश्ले अल्वीदरेज तीसरे स्थान पर रहीं। कोलंबिया और थाईलैंड की प्रतियोगी शीर्ष पांच में शामिल रहीं. मिस यूनिवर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजेता की घोषणा की गई. साल 2018 की मिस यूनिवर्स फिलीपीन की कैटरियोना ग्रे ने टुन्जी को ताज पहनाया. यह दक्षिण अफ्रीका का मिस इंडिया का तीसरा ताज है. साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका की ही डेमी लीघ नेल-पीटर्स को विजेता घोषित किया गया था.
आपका थोड़ा प्रयास भी हालात को बेहतर बनाने में मददगार साबित हो सकता है-
देश में बढ़ती जा रही बेरोजगारी, बदहाली, मंदी, महंगाई, खराब पर्यावरण, अपराध, नफरत और तमाम जनविरोधी गतिविधियों/स्थितियों के विषय में जानना, सोचना और बेहतर व्यवस्था-समाज रचने के लिए आपका सीमित प्रयास भी काफी योगदान कर सकता है। इसलिए वक्त निकालिए, खबरें और अन्य सूचनाएं जुटाइये और सोचिए।
कुछ लिख सकते हैं तो अपने विचार मीडिया, सभा-गोष्ठियों इत्यादि के जरिये व्यक्त कीजिए और जो लोग यह काम कर रहे हैं उन्हें अपना सहयोग और समर्थन दीजिए।
निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें
http://peopesfriendhindi.com
https://uttaranchaljandrishtikon.page
https://peoplesfriend.page
अपना बायोडाटा, फोटो, समाचार, लेख, किसी विषय पर संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड मो. चंद्रिका भारती 8979275253 / 9897791822
देष भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिष रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध-
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसंेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाषन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेषन संबंधी जानकारी