नयी दिल्ली। अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन समेत फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस हिंसा की न्यायिक जांच कराने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि वे किसी तरह की गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते.
अदालत से की गई अपील को अभिनेत्री स्वरा भास्कर और अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब ने यहां संवाददाता सम्मेलन में पढ़कर सुनाया. अपील में कहा गया है कि वे किसी भी तरह की हिंसा या गुंडागर्दी का समर्थन नहीं करते. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के नागरिकों के पवित्र अधिकार का राज्य में हनन किया गया है.
पत्र पर फिल्मकारों अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, अपर्णा सेन और अलंकृता श्रीवास्तव के साथ साथ अभिनेत्री कुब्रा सैत, मल्लिका दुआ, कोंकणा सेन शर्मा, अय्यूब और भास्कर के हस्ताक्षर हैं. इसमें अनुरोध किया गया है कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ भी हुआ, अदालतें उस पर स्वतः संज्ञान लें. साथ ही लोगों की मौत और संपत्ति को हुए नुकसान की न्यायिक जांच का भी अनुरोध किया गया है. पत्र में कहा गया है, सीएए ने एक कानून के रूप में स्वयं विपरीत विचारों को जन्म दिया है. लेकिन कानून के गुणों पर किसी एक के विचारों से परे, कुछ ऐसे मौलिक सिद्धांत हैं जिनको लेकर हम सभी सहमत हैं. इनमें भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप - नागरिकों का शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार, राज्य का कानूनी ढांचे के भीतर उनसे निपटना, और अपराध तथा सजा निर्धारित करने में अदालतों की अंतिम भूमिका शामिल है.
पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनका मानना है कि मोटे तौर पर सरकार की ज्यादतियों के कारण इन सभी सिद्धांतों को उत्तर प्रदेश में कमजोर किया गया है. पत्र में कहा गया है, राज्य में जीवन और स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि के अधिकार खतरे में हैं.
उन्होंने कहा कि वे कथित पुलिस गोलीबारी और अत्यधिक बल प्रयोग से राज्य में मौतों को लेकर बेहद चिंतित हैं. पत्र में कहा गया है, मीडिया में आ रहीं खबरों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर लोगों की मौत गोली लगने से हुई...जिससे यह माना जा सकता है कि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया.
इसमें कहा गया है कि विरोध प्रदर्शनों से निपटने के लिए प्रशासन निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं कर रहा. भास्कर और अय्यूब द्वारा पढ़ी गई अपील में कहा गया है, ष्हम मौतों की निंदा करते हैं और सभी पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाने का अनुरोध करते हैं. इस बीच, लखनऊ में बृहस्पतिवार को अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया सीएए-विरोधी प्रदर्शनों से संबंधित हिंसा के बाद 11,00 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 5,558 लोगों को ऐहतियातन हिरासत में रखा गया है. पूरे राज्य में पुलिस झड़पों में 19 लोगों की मौत हुयी है.
देश में व्याप्त बेरोजगारी, मंदी, महंगाई, असमानता, भेदभाव, हिंसा, भ्रष्टाचार इत्यादि के खिलाफ खुलकर बोलिए, लिखिए और इन बुराइयों के खिलाफ काम कर रहे लोगों को सहयोग दीजिए।
समाज की दुर्दशा आपके आज और भविष्य पर बुरा असर डालती है। बेहतर व्यवस्था के लिए आपका सतर्क और सक्रिय रहना जरूरी है। समस्याओं को उनकी समग्रता में समझना और संबंधित दोषियों की पहचान करना जरूरी है तभी उनसे कारगर तरीके से निपटा जा सकता है।
पत्रकार/रिपोर्टर बनने के लिए अपना समाचार, लेख, बायोडाटा, फोटो, किसी ज्वलंत विषय पर खरी-खरी संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
पीपुल्स फ्रैंड, उत्तरांचल जन दृष्टिकोण और लोक निर्णय समाचार पत्रों की निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें- peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और
peopesfriendhindi.com और loknirnay.page
विवान इंटरप्राइजेज
लेबर चौक-सिडकुल ढाल के सामने, ट्रांजिट कैंप रोड, रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड
मो. 8953848586(रवि) 9084423333 (रोहित)
खराब मोबाइल ठीक करने, मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, सिम, आधार कार्ड निकलवाने, प्रिंटआउट, कलर फोटो बनवाने मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा, बीमा, पासपोर्ट, पैनकार्ड आवेदन, समस्त आनलाइन फार्म, मतदाता पहचानपत्र, फोटो कापी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाशन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध।