मुंबई। शेयर बाजार को पचास हजारी बनाने की कोशिशें जारी हैं। लेकिन गुजरे साल 2019 में तमाम उछालों के बावजूद शेयर बाजार में निवेशकों के कई लाख करोड़ डूब गये। साल के आखिरी दिन भी बाजार ने झटका दिया। साल 2019 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को शेयर बाजार पूरे साल 14 प्रतिशत का रिटर्न देने के बाद नकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से गिरावट के साथ बंद हुआ। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 304.26 अंक (0.73 प्रतिशत) लुढ़ककर 41,253.74 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी 87.40 अंकों (0.71 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 12,168.45 पर बंद हुआ।
बीएसई पर महज पांच कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, जबकि 25 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर 11 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 39 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,607.49 का ऊपरी स्तर तथा 41,184.73 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी ने 12,247.10 का उच्च स्तर तथा 12,151.80 का स्तर छुआ। मंगलवार को बाजार में बिकवाली का जबरदस्त दबाव देखा गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बाजार में जबरदस्त मुनाफावसूली देखी गई।
केंद्र सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को बढ़ाने की आशंका के चलते मंगलवार को निवेशकों ने निवेश में काफी सतर्कता बरती। साल 2019 में सेंसेक्स ने 14 प्रतिशत, जबकि निफ्टी ने 12 प्रतिशत का रिटर्न दिया। मिडकैप्स तथा स्मॉलकैप्स शेयरों का प्रदर्शन निराशाजनक होकर क्रमशः - 5 प्रतिशत तथा - 11 प्रतिशत रहा।
जियोजित फाइनैंशल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि शेयर बाजार में फंड का जो प्रवाह है वह लार्जकैप शेयरों से मिडकैप शेयरों की तरफ जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों तथा सकारात्मक वैश्विक माहौल के कारण निवेशकों में उम्मीद बढ़ी है, जिससे निवेशकों की धारणा को बढ़त मिलेगी।
देश में व्याप्त बेरोजगारी, मंदी, महंगाई, असमानता, भेदभाव, हिंसा, भ्रष्टाचार इत्यादि के खिलाफ खुलकर बोलिए, लिखिए और इन बुराइयों के खिलाफ काम कर रहे लोगों को सहयोग दीजिए।
समाज की दुर्दशा आपके आज और भविष्य पर बुरा असर डालती है। बेहतर व्यवस्था के लिए आपका सतर्क और सक्रिय रहना जरूरी है। समस्याओं को उनकी समग्रता में समझना और संबंधित दोषियों की पहचान करना जरूरी है तभी उनसे कारगर तरीके से निपटा जा सकता है।
पत्रकार/रिपोर्टर बनने के लिए अपना समाचार, लेख, बायोडाटा, फोटो, किसी ज्वलंत विषय पर खरी-खरी संक्षिप्त टिप्पणी, साहित्यिक रचना, लघुकथा, कविता, फोटो - फीचर आदि हमें अपने नाम, पते, मोबाइल नंबर सहित मेल करें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर।
पीपुल्स फ्रैंड, उत्तरांचल जन दृष्टिकोण और लोक निर्णय समाचार पत्रों की निम्न वेबसाइट्स देखिए, जो सामग्री अच्छी लगे, उसे अपने मित्र-परिचितों को शेअर करें- peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और
peopesfriendhindi.com और loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र - अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253/9897791822
देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक MONEY TRANSFER
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें - भारती जनसेवा केंद्र पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं-
बैंकिंग सुविधाएं, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा करने, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, बीमा यूनियन मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, फर्म, समिति, समाचार प्रकाशन, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी