नई दिल्ली। तमाम खतरों के बावजूद आज भी संदेशों के आदान-प्रदान, विज्ञापन, बातचीत आदि के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंस्टैंट मेसेजिंग वॉट्सऐप कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। ये फीचर्स चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के साथ ही यूजर्स की प्राइवेसी को भी मेनटेन रखते हैं। वॉट्सऐप चैट काफी निजी होती हैं और यूजर इसे हमेशा सिक्यॉर रखना चाहते हैं। असल मंे हमारी सोच अपनी पसंद को हम छुपाकर रखना चाहते हैं। फोन अनलॉक छूट जाने की वजह से वॉट्सऐप मेसेज को आपके अलावा कोई और भी देख सकता है। इसीलिए यहां हम आपको आसान ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जिससे आप अपने वॉट्सऐप चैट की प्रिवेसी को बेहतर बना सकते हैं। ऐंड्रॉयड यूजर्स की प्रिवेसी के लिए वॉट्सऐप ने हाल में अनलॉक विद फिंगरप्रिंट फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप चैट्स को आसानी से सिक्यॉर किया जा सकता है। फिंगरप्रिंट लॉक फीचर स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए काम करता है। इस फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट करें।
- सेटिंग में दिए गए प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।
- नीचे स्क्रॉल करने पर सबसे लास्ट में अनलाॅक विद फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलेगा।
- फीचर को ऐक्टिवेट करने के लिए टॉगन ऑन कर दें।
आईफोन्स के लिए वॉट्सऐप ने इसे स्क्रीन लॉक फीचर के नाम से लॉन्च किया था। इसे आप आईफोन के सेटिंग्स मेन्यू में जाकर ऑन कर सकते हैं। इसके काम करने का तरीका अनलॉक विद फिंगरप्रिंट जैसा ही है। इसे ऐक्टिवेट करने के बाद वॉट्सऐप चैट्स को सिक्यॉर बनाया जा सकता है। फीचर ऐक्टिवेट होने के बाद वॉट्सऐप फेस आईडी पर रजिस्टर्ड चेहरे को पहचानने के बाद ही खुलेगा। स्क्रीन लॉक को ऐक्टिवेट करने के लिए आईफोन में फेस आईडी फीचर को इनेबल करना जरूरी है। यह फीचर केवल डिवाइस के पासकोड के साथ काम नहीं करता।आईफोन्स के लिए वॉट्सऐप ने इसे स्क्रीन लॉक फीचर के नाम से लॉन्च किया था। इसे आप आईफोन के सेटिंग्स मेन्यू में जाकर ऑन कर सकते हैं। इसके काम करने का तरीका अनलॉक विद फिंगरप्रिंट जैसा ही है। इसे ऐक्टिवेट करने के बाद वॉट्सऐप चैट्स को सिक्यॉर बनाया जा सकता है। फीचर ऐक्टिवेट होने के बाद वॉट्सऐप फेस आईडी पर रजिस्टर्ड चेहरे को पहचानने के बाद ही खुलेगा। स्क्रीन लॉक को ऐक्टिवेट करने के लिए आईफोन में फेस आईडी फीचर को इनेबल करना जरूरी है। यह फीचर केवल डिवाइस के पासकोड के साथ काम नहीं करता।
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page