नई दिल्ली। मंदी, कम आय या बेरोजगारी तथा महंगाई की मार से त्रस्त लोगों को बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से एक और जोरदार झटका लगा है। इंडियन ऑइल ने रसोई गैस की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी की है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 144.50 रुपये तथा 5 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 52 रुपये का इजाफा किया गया है। रसोई गैस की कीमत में जनवरी 2014 के बाद यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है, जब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 220 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे। हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, लेकिन फरवरी की शुरुआत में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 1 फरवरी को पेश हुए बजट से पहले कामर्शल गैस सिलेंडर के दाम में 224.98 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।
सभी महानगरों सहित अन्य क्षेत्रा में भी बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो तुरंत लागू गई है। दिल्ली में अब 14 किलो का गैस सिलिंडर 858.50 रुपये में मिलेगा। यहां 144.50 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। कोलकाता के ग्राहकों को 149 रुपये ज्यादा चुकाकर 896.00 रुपये के दाम पर सिलिंडर मिलेगा। मुंबई में 145 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नया दाम 829.50 रुपये हो गया है और चेन्नै में 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये हो गया है। आइए, जानते हैं किन शहरों में अब किस भाव पर एलपीजी सिलिंडर मिलेगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी एवं कुछ अन्य भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर शेयर की और कहा कि बढ़े हुए दाम वापस होने चाहिए. गांधी ने ट्विटर पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें स्मृति और भाजपा के कुछ अन्य नेता एवं कार्यकर्ता पूर्व की संप्रग सरकार के खिलाफ एलपीजी सिलेंडर लेकर बैठे नजर आ रहे हैं.उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, मैं भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं क्योंकि वे एलपीजी सिलेंडर में 150 रुपये की बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं.
मालूम हो कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए की मनमोहन सिंह सरकार के दौरान जब गैस के दाम पांच-दस रुपये बढ़ते थे तो इसके खिलाफ भाजपा के बड़े नेता तक सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते थे। आज जबकि देश की जनता भयंकर मंदी, बेरोजगारी, कम आय और महंगाई से बेहाल है तब गैस सिलेंडर का दाम एक झटके में लगभग डेढ़ सौ रुपया बढ़ा दिया गया है। इसका एक मतलब तो यह है कि अब भाजपा सत्ता में है और उसके नेताओं को भरपूर कमाई हो रही है और दूसरे अब उसे जनता के दुख-दर्द से कुछ लेना-देना नहीं है।
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page