चेन्नई। दक्षिण की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक और प्रसिद्ध अभिनेता नागार्जुन के परिवार की सदस्या अपनी विविध गतिविधियो चर्चा में रहती हैं। वे फैशन और स्टाइलिश दिखती रही हैं। विविध पोशाकों में वे अपनी तस्वीरें मीडिया में जारी करती रही हैं। वे समाज से सरोकार रखते हुए भी कई काम करती हैं। माना जाता है कि सामंथा अक्किनेनी न सिर्फ ऐक्टिंग में कमाल लगती हैं, बल्कि स्टाइल और फैशन सेंस के मामले में भी उनका कोई सानी नहीं है।
सामंथा का इन दिनों इंटरनेट पर साड़ी अवतार छाया हुआ है, जो फैन्स को काफी भा रहा है। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीच कलर की साड़ी पहने हुए कुछ फोटोज शेयर किए हैं, जिनमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। सामंथा ने साड़ी के साथ लाइट जूलरी पहनी है और हल्का मेकअप किया है। उनके इस सिंपल लुक की फैन्स ने भी तारीफ की है। किसी ने उन्हें क्वीन बताया तो किसी ने स्टनिंग और मॉडर्न भाभी तक कह दिया।
सामंथा अक्किनेनी ने यह लुक अपनी आने वाली तेलुगु फिल्म जानू के ट्रेलर लॉन्च पर कैरी किया था। इस फिल्म में वह एक दमदार रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी। सामंथा साउथ की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ की फीस लेती हैं।
सामंथा साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन की बहू हैं। उन्होंने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से लव मैरिज की थी। फिल्मों के अलावा सामंथा चैरिटी वर्क भी करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक प्री स्कूल बिजनस यानी अर्ली लर्निंग सेंटर की शुरुआत की, जो बच्चों के लिए है।
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page