मुंबई। सारा अली खान की फिल्म लव आज कल आज वैलंटाइन्स डे पर रिलीज हो रही है और वह इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इसके साथ ही उनके पास कई इंट्रेस्टिंग फिल्में हैं। वह वरुण धवन के ऑपोजिट कूली नंबर 1 में नजर आएंगी। फिल्म में वह करिश्मा कपूर वाला रोल करेंगी। जिसे उन्होंने 1995 में निभाया था। कूली नंबर 1 के बारे में बात करते हुए सारा ने बताया, डेविड सर का सेट एनर्जी से भरा होता है। ऐसा लगता है कि आप 90 के दशक में पहुंच गए हों। इसलिए सेट्स पर बहुत मजा आता है। करिश्मा कपूर पर मेरा पर्सनली जबरदस्त क्रश है। मुझे उनके गाने पसंद हैं। और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मुझे ये रीक्रिएट करने का मौका मिल रहा है।
कूली नंबर 1 के बाद सारा आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इम्तियाज अली, आनंद एल राय से लेकर डेविड धवन तक सारा बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम कर रही हैं। इस पर उनका कहना है, मुझे लगता है कि इस उम्र और करियर के इस स्टेज पर, मैं प्रिविलेज्ड हूं कि अलग-अलग फिल्ममेकर्स के साथ काम कर पा रही हूं। जहां तक आनंदजी के साथ काम करने की बात है, मुझे लगता है कि इम्तियाज सर की तरह वह बहुत-बहुत खूबसूरत कैरक्टर्स लिखते हैं। मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती। फिर भी मैं लकी हूं कि उनके साथ काम करने का मौका मिला। बता दें कि फिल्म अतरंगी रे में सारा अक्षय कुमार और साउथ सेंसेशन धनुष के साथ नजर आएंगी।
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page