सब कुछ चंगा सी तो विकास के गुजरात माॅडल को ट्रंप की आंख से क्यों छुपाया जा रहा है ? बदहाली छुप नहीं सकती बनावट के उसूलों से... प्रचार के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग


अहमदाबाद/नई दिल्ली। 2014 के चुनाव और उससे पहले विकास के गुजरात माॅडल का खूब प्रचार किया गया था और लोगों ने गुजरात को विकसित मान लिया था। यही कमाल होता है बंपर प्रचार का। यह अलग बात है कि गुजरात की भी हालत स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार इत्यादि के मामलों में आज भी बदतर है। अगर राज्य विकसित हो गया होता तो आज बदहाली ढंकने को जनता के करोड़ों रुपये दीवार बनाने में नहीं लगाने पड़ते। हालात मोदी राज में गुजरात के भी खराब हुए और अब देश तो अपनी ऐतिहासिक बदहाली के दौर में है। बदहाली में भी मोदी सरकार ने इतिहास बनाया है क्योंकि शुरु से मोदी सरकार का हर काम ऐतिहासिक मोदी सरकार द्वारा ही बताया गया है। यह भी इतिहास में दर्ज होगा कि झुग्गी-झौंपड़ी विदेशी राजनयिक को न दिखें इसलिए दीवार बनाई गई। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रही हैं। मेहमान के स्वागत में गुजरात के अहमदाबाद शहर को सजाया जा रहा है। शहर को खूबसूरत दिखाने के लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहे हैं। अहमदाबाद में झुग्गियों को ढकने के लिए एक दीवार भी बनाई जा रही है। डॉनल्ड ट्रंप और विदेशी मेहमानों को सड़क किनारे बनीं झुग्गियां ना दिखें, इसके लिए अहमदाबाद नगर निगम झुग्गियों के सामने दीवार खड़ी कर रहा है। सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बाकायदा ईंट की दीवार खड़ी करके झुग्गियों को ढका जा रहा है।
 जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क के किनारे काफी झुग्गियां बनी हुई हैं। इन्हीं को छिपाने के लिए यह दीवार बनाई जा रही है। अहमदाबाद की मेयर बिजल पटेल ने दीवार के बारे में कहा, मैंने दीवार देखी ही नहीं है, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।
 जानकारी के अनुसार, जिस रास्ते से डॉनल्ड ट्रंप आएंगे उस पूरे रास्ते पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि पूरे रास्ते पर डेकोरेटिव लाइटें लगाने का खर्च 1 करोड़ रुपये के आसपास आएगा लेकिन इसे लेकर फैसला अभी किया जाना है। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भी अमेरिका में हुए हाउडी मोदी की तरह मेगा इवेंट की तैयारियां की जा रही हैं। इसकी कार-पार्किंग में 3000 कारों और 10,000 दुपहिया की पार्किंग क्षमता है। यहां पावर जनरेटर भी लगाया गया है।
 नरेंद्र मोदी को प्रचार की बहुत जरूरत रहती है और वे अपने प्रचार पर खूब सरकारी पैसा खर्च करते हैं। पिछले साल अमेरिका में मोटा पैसा खर्च कर अपना प्रचार किया साथ ही ट्रंप के लिए समर्थन जुटाने के लिए अबकी बार ट्रंप सरकार का नारा दिया। अब ट्रंप का प्रचार भारत में करने के लिए सरकारी खर्च पर मेगा आयोजन किया जा रहा है।


जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल  peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image