मुंबई। ऐक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपने बोल्ड लुक को अपनाने से कभी कतराती नहीं हैं। इसकी झलक उनके सोशल मीडिया फोटोज में साफ नजर आती है। वे जब-तब विविध प्रकार की पोशाकों में सैक्सी दिखने वाली तस्वीरें शेअर करती रही हैं। वैसे रेड कार्पेट पर भी उनका लुक हमेशा ग्लैमरस और हॉटनेस का तड़का लगा हुआ होता है। अदाकारा ने इस मामले में मुंबई में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड कर्टेन रेजर के दौरान भी निराश नहीं किया।
नुसरत रेड कार्पेट पर पाइन ग्रीन कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस वन शोल्डर ड्रेस का सबसे सुपर सेक्सी पार्टी उसकी साइड स्लिट थी जो अपर वेस्ट लाइन तक थी। स्लिट के पार्ट को जोड़ने के लिए दो ब्राउन स्मॉल बेल्ट का इस्तेमाल किया गया था।
ऐक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ गोल्डन ईयरकफ्स और एक हाथ में ब्रेसलेट पहना था। इनकी डिजाइन फ्लोरल था। वहीं बालों को उन्होंने वन साइड स्लीक स्टाइल दिया था। हमेशा की तरह इस ड्रेस के साथ भी नुसरत हाई हील्स पहनी हुई थीं।
मेकअप में नुसरत भरूचा ने न्यूड शेड मेकअप को चुना था। उन्होंने अपने चीक्स को ब्लशर से हाईलाइट किया था। ऐक्ट्रेस ने खुद बताया कि उन्हें तैयार होने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा। नुसरत के अनुसार, इस लुक को सिंपल लेकिन सेक्सी रखना चाहती थीं। हालांकि, रेड कार्पेट पर बात करते हुए उन्होंने खुद यह बात भी जाहिर की कि उन्हें उम्मीद है कि उनका लुक ज्यादा सेक्सी न हो गया हो।
'प्यार का पंचनामा' (Pyaar Ka Punchnama) और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu Ke Titu Ki Sweeti) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) का जन्म मुंबई के दाउदी बोहरा परिवार में हुआ था। उन्होंने लीलावती पोदर हाई स्कूल में पढ़ाई की, जहां वह थिएटर में बहुत सक्रिय रहती थीं। उन्होनें अपने अभिनय की शुरूआत एक विज्ञापन से की थी।
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page