तमिल, कन्नड़ अभिनेत्री सनम शेट्टी ने मंगेतर तर्षण के खिलाफ पुलिस में शिकायत की, कई साल शादी के झांसे में रख अब दूसरी के चक्कर में किया इनकार


चेन्नई/हैदराबाद। दक्षिण सिने जगत में तमिल और कन्नड़ की जानी-मानी अभिनेत्री सनम शेट्टी ने अपने मंगेतर तर्षण के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सनम का आरोप है कि पिछले साल जुलाई में तर्षण ने शादी कर वादा किया था लेकिन अब उसने मना कर दिया. तर्षण बिग बॉस तमिल के तीसरे सीजन में नजर आये थे. 
 पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की जून में सगाई हुई थी. तर्षण को तमिल बिग बॉस में भाग लेने से काफी शोहरत मिली था. इस सीजन को दिग्गज एक्टर कमल हासन ने होस्ट किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री ने पुलिस शिकायत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.
 इंडियाग्लिट्ज वेबसाइट के अनुसार, मीडिया से बातचीत में सनम ने बताया कि वह तर्षण के म-मााता-पिता से मिलने श्रीलंका भी गईं थीं, मगर कोई समाधान नहीं मिला. सनम ने यह भी कहा कि वो चाहती हैं कि तर्षण मीडिया के सामने स्वीकार करें कि उन्होंने तर्षण का करियर बनाने में मदद की है और दोनों रिलेशनशिप में थे, लेकिन अब वह पीछे हट गये हैं.
 तर्षण जब बिग बॉस में थे तो उनकी कैमेस्ट्री शेरिन के साथ खूब पसंद की गई थीं. शो में दोनों के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग देखी गई. दोनो में से शो तो कोई जीत नहीं पाया, लेकिन दोनों ने अच्छी खासी फैन फ्लोविंग बना ली है. गौरतलब है कि सनम ज्यादातर तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं. साल 2016 में उन्होंने मिस साउथ इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने साल 2012 में तमिल फिल्म अमबूली से डेब्यू किया था. इसके बाद वह मलयालम फिल्म सिनेमा कंपन में नजर आई थीं. उन्होंने अब तक 18 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 
जागिए, जानिये, सोचिए और कुछ बेहतर कीजिए
अत्यधिक महंगाई, बेरोजगारी, कम आमदनी, संसाधनों की कमी, सरकारी जिम्मेदारियों में आई कमी, लापरवाही, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, संकीर्णता, अतार्किकता, झूठ, कुप्रचार, असभ्यता जैसी तमाम चीजें आज के भारत की सच्चाई हैं। सरकारों से जुड़े लोग जनता को उल्लू बना रहे हैं और अपने तथा अपने लोगों के घर भर रहे हैं और जनता को बदहाल कर रहे हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल  peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page