नई दिल्ली। मोदी राज में लगातार देश की हालत खस्ता हो रही है। खुद सरकार की गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था रसातल में चली गई, अन्य घरेलू कारणों और वैश्विक वजहों से भी लगातार अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है। बेरोजगारी 45 साल के पिछले सारे रिकाॅर्ड तोड़ चुकी है। कंगाली, बदहाली से लोग भारी संकट में हैं। इसके चलते मौतें और आत्महत्याएं बढ़ रही हैं। सरकार झूठ बोलकर और भाड़े की एजेंसियों के मार्फत फर्जी आंकड़ों के जरिये अर्थव्यवस्था की मजबूती का दावा लगातार कर रही है लेकिन हालत लगातार बद से बदतर हो रही है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए इंडिया का ग्रोथ फोरकास्ट सोमवार को घटाकर 5.3ः कर दिया है। पहले जीडीपी ग्रोथ 5.4ः रहने का अनुमान देने वाली मूडीज ने यह कदम कोरोना के चलते दुनिया भर के देशों में घरेलू मांग सुस्त रहने के आसार पर उठाया है। मूडीज ने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक आउटलुक फॉर मार्च पर अपडेट में कहा कि कई बड़ी इकनॉमी में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। उसने कहा, अब यह साफ हो गया है कि अगर वायरस को काबू में कर लिया जाता है तो भी इससे दूसरे क्वॉर्टर में भी ग्लोबल इकनॉमिक इक्टिविटीज प्रभावित होंगी।
मूडीज ने अपने बेसलाइन फोरकास्ट इस आधार पर दिए हैं कि दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता रहेगा और अप्रैल से जून तक ट्रैवल रेस्ट्रिक्शंस लागू रहेंगे। कोरोना के चलते सप्लाई चेन टूटने के अलावा कंजम्पशन और इनवेस्टमेंट प्रभावित होने और क्रूड के अलावा दूसरी कमोडिटीज के दाम जून के अंत तक कमजोर बने रह सकते हैं। इसको देखते हुए मूडीज ने जी20 देशों के लिए ग्रोथ फोरकास्ट रिवाइज करके 2.1 पर्सेंट कर दिया है जो पिछली बेसलाइन से 0.3 पर्सेंटेज प्वाइंट कम है।
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने 2020 के लिए चीन के ग्रोथ फोरकास्ट को 5.2 पर्सेंट से घटाकर 4.8 पर्सेंट कर दिया है। उसने अमेरिका के जीडीपी ग्रोथ एस्टीमेट को रिवाइज करके 1.5 पर्सेंट कर दिया है जिसके पहले 1.7 पर्सेंट रहने का अनुमान दिया गया था। मूडीज ने ग्लोबल इकनॉमिक में बड़े पैमाने पर उथल पुथल होने के चलते 2020 में इंडिया की ग्रोथ 5.3 पर्सेंट रहने का अनुमान दिया है जो फरवरी में दिए गए 5.4 पर्सेंट की जीडीपी ग्रोथ अनुमान से 0.1 पर्सेंटेज प्वाइंट कम है।
मूडीज ने कहा है कि इस साल के लिए बेसलाइन फोरकास्ट दो परिकल्पनाओं पर आधारित है। पहली, साल की पहली छमाही में इकनॉमिक एक्टिविटीज घट सकती है, दूसरी छमाही में ग्लोबल फैक्टरी प्रॉडक्शन और कंज्यूमर डिमांड में थोड़ी रिकवरी हो सकती है। उत्तरी गोलार्ध (नदर्न हेमीस्फियर) में वसंत और गरमी का मौसम आने से वायरस का संक्रमण घटेगा। मूडीज ने कहा, मिड फरवरी में पिछले ग्लोबल मैक्रो आउटलुक अपडेट जारी होने के बाद कोरोना वायरस चीन के बाहर तेजी से फैला और कोरिया, ईरान, इटली, जापान, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका तक पहुंच गया। रेटिंग एजेंसी के नोट के मुताबिक, पहले हमने खास तौर पर कोरोना का चीन की टोटल डिमांड पर असर का जायजा लिया था। हमने ईस्ट एशिया वाली सप्लाई चेन टूटने की वजह से ग्लोबल ट्रैवल और ग्लोबल फैक्टरी प्रॉडक्शन पर होनेवाले असर का आकलन किया था। उसने कहा कि यह साफ हो गया है कि इसके चलते ग्लोबल डोमेस्टिक डिमांड में कमी आएगी जिससे दुनिया भर के देशों में कई तरह के नॉन ट्रेडेड एक्टिविटीज एक साथ प्रभावित होगी।
देश में सरकारी स्तर से ही खुली गुंडागर्दी, सार्वजनिक संपत्ति की लूट, भ्रष्टाचार, समाज में नफरत और भय का वातावरण पैदा किया गया है। रोजगार, स्वास्थ्य-चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में जानना, समझना, सतर्क रहना और लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी