नई दिल्ली। कोरोना वायरस फरवरी के आखिरी सप्ताह पूरी दुनिया के निवेशकों के लिए तबाही लेकर आया है। भारत सहित पूरी दुनिया में इससे पर्यटन और अन्य कारोबारी और औद्योगिक गतिविधियों में भारी गिरावट देखने को मिली है। दुनिया भर के 500 अरबपतियों की 444 अरब डॉलर की संपत्ति देखते-देखते डूब गई। शुक्रवार को शेयर मार्केट इंडेक्स सेंसेक्स ने इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा गोता (1448 अंकों का) लगाया। यही हाल दुनिया के अन्य शेयर बाजार में रहे। अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोन्स ने इस सप्ताह करीब 12 फीसदी का गोता लगाया जो 2008 में आई सुस्ती के बाद सबसे ज्यादा है।
बाजार जानकार भी नहीं जानते हैं कि जब सोमवार को बाजार खुलेगा तो किस तरह की हरकत दिखाई देगी। उनका कहना है कि एसबीआई के 500 में 470 शेयर रेड जोन में बंद हुए हैं। तीसरी तिमाही के लिए ग्रोथ रेट में मामूली सुधार आया है। इस सप्ताह में बाजार की चाल क्या होगी, यह बहुत हद तक नीचे के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर निर्भर करता है।
1. अमेरिकी शेयर बाजार में लगातार सात सत्रों में गिरावट दर्ज किए गए। इस सप्ताह में यह किस तरह बिहेव करता है, उसका शेयर बाजार पर बहुत बड़ा असर होगा।
2. चीन में मैन्युफैक्चरिंग ऐक्टिविटी रेकॉर्ड निचले स्तर पर आ गईं। चीन का परचेज मैनेजर इंडेक्स फरवरी में गिर कर 35.7 पर आ गया। इस सूचकांक का 50 से नीचे रहने का मतलब है कि कारखाना उत्पादन घट रहा है।
3. कोरोना धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गया है। अमेरिका में भी एक शख्स की कोरोना से मौत हुई है। रिपोर्ट है कि दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना के नए मामले बहुत तेजी से फैल रहे हैं। इसलिए खतरे का स्तर बढ़ गया है। कोरोना का असर जितने दिन के लिए हो, मार्केट उससे ज्यादा दिनों तक प्रभावित होगा।
5. इस सप्ताह फॉरन इंस्टिट्युशनल इन्वेस्टर्स ने 11368 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की। फरवरी महीने में विदेशी निवेशकों ने 11848 करोड़ की निकासी की। ऐसे में अगर विदेशी और थ्प्प्े आगे भी निवेश निकालते हैं तो बाजार पर नकारात्मक असर होगा।
देश में सरकारी स्तर से ही खुली गुंडागर्दी, सार्वजनिक संपत्ति की लूट, भ्रष्टाचार, समाज में नफरत और भय का वातावरण पैदा किया गया है। रोजगार, स्वास्थ्य-चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में जानना, समझना, सतर्क रहना और लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी