शेयर बाजार धड़ाम, निवेशकों में कोहराम, छुआ सोलह साल का सबसे निचला स्तर, माली हालत हो रही बद से बदतर


मुंबई। देश की माली हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों तथा टेलिकॉम कंपनियों पर बकाया एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त रुख का बुधवार को शेयर बाजार पर गहरा असर पड़ा और और सेंसेक्स तीन साल में पहली बार 29 हजार के नीचे बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 1709.58 अंकों (5.59 प्रतिशत) की बड़ी गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 425.55 अंक (4.75 प्रतिशत) फिसलकर 8,541.50 पर बंद हुआ। निवेशकों को कई लाख करोड़ का घाटा हुआ है।
 सेंसेक्स ने 31,101.77 का ऊपरी स्तर तथा 28,613.05 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 9,127.55 का उच्च स्तर और 8,407.05 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो महज दो कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, एनएसई पर कुल 44 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और छह कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
 सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बैंकिंग कंपनियों के शेयरों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि इन बैंकों का टेलिकॉम कंपनियों पर भारी-भरकम कर्ज है। वहीं, कुछ आईटी कंपनियों के शेयरों में मामूली तेजी देखी गई। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को हुई सुनवाई में टेलिकॉम कंपनियों तथा दूरसंचार विभाग को फटकार लगाई। कोर्ट ने कंपनियों द्वारा एजीआर के सेल्फ असेसमेंट पर सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसकी इजाजत से टेलिकॉम कंपनियां सेल्फ असेसमेंट कर रही हैं। कोर्ट ने इसे कोर्ट की अवमानना करार दिया। कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद बैकिंग तथा टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट शुरू हो गई। बैंकों का टेलिकॉम कंपनियों पर बड़ा बकाया है और अगर वे दिवालिया होती हैं, तो इससे बैंकों का एनपीए बढ़ेगा।
 विदेशी निवेशकों द्वारा शेयर बाजार से पूंजी की निकासी बरकरार है। अकॉर्ड फिनटेक के आंकड़ो के मुताबिक, मार्च में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 38,188 करोड़ रुपये की पूंजी निकासी की है। कोरोना वायरस को लेकर आर्थिक अनिश्चितता बढ़ने से वैश्विक बाजारों में भी गिरावट का दौर बरकरार है। ऑस्ट्रलियाई बाजार में 6.4 प्रतिशत की गिरावट से एशियाई बाजार के एमएससीआई में 1.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जो 2016 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। जापान का निक्केई 0.2 प्रतिशत फिसला। यूरो स्टॉक्स फ्यूचर्स में 4.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। एशिया में यूएस स्टॉक्स फ्यूचर्स में 3.7 प्रतिशत की गिरावट आई है।
 बीएसई पर महज दो कंपनियां ओएनजीसी तथा आईटीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 9.83 प्रतिशत तथा आईटीसी के शेयर में 0.97 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 26.22 प्रतिशत, यस बैंक में 4.18 प्रतिशत, आईटीसी में 1.54 प्रतिशत, टाटा स्टील में प्रतिशत तथा टीसीएस के शेयर में 0.42 प्रतिशत की तेजी देखी गई। बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 23.90 प्रतिशत, पावरग्रिड में 11.29 प्रतिशत, कोटक बैंक में 11.23 प्रतिशत, बजाज फाइनैंस में 11.11 प्रतिशत तथा एचडीएफसी में 9.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर भी इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 24.58 प्रतिशत, इन्फ्राटेल में 22.53 प्रतिशत, कोटक बैंक में 11.23 प्रतिशत, बजाज फाइनैंस में 10.45 प्रतिशत तथा बजाज फिनसर्व में 10.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।


भयंकर बेरोजगारी, मंदी और महंगाई के दौर में कोरोना का कहर। आम जनता तक सरकार कोई राहत पहुंचाने की स्थिति में नहीं। ऐसे में संयम, सतर्कता ही हमें बचा सकता है। जब लू चलेगी तो कोरोना का प्रभाव काफी कम हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है। इसलिए धैर्य और उम्मीद कायम रखिए।
समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। 
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल  peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट्स : uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और peoplesfriend.page


भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी,  ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image