मुंबई। इन दिनों तमाम सेलेब्रेटीज कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं वहीं सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपनी विदेश यात्रा के बाद भारत लौटे हैं और कहा जा रहा है कि उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला ले लिया है। जानकारी दी गई है कि यह कदम वे दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठा रहे हैं ताकि यदि वे कोरोना से संक्रमित हुए भी तो यह किसी और तक न पहुंच पाए। सोनम और आनंद लंदन में थे और अपनी फैमिली के साथ पिछले दिनों ही इंडिया लौटे हैं। सोनम ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें वह मास्क पहनी नजर आ रही हैं। जो विडियो उन्होंने शेयर किया है उलमें कह रही हैं कि वह अपने पति आनंद के साथ इंडिया लौट रही हैं और कहा है कि वह अब और इंतजार नहीं कर सकतीं।
इसी के साथ सोनम कपूर ने एयरपोर्ट कर्मचारियों की तारीफ की है, जो सबकी अच्छी तरह से जांच करने में जुटे हुए हैं ताकि यह पता चल सके कि यात्रियों में कोरोना के कोई लक्षण तो नहीं। बॉलिवुड और टीवी जगत में कोरोना से एहतियात बरतते हुए सेट पर शूटिंग का काम रोक दिया गया है। इस समय बॉलिवुड में सब काम-धंधा ठप पड़ा है और सबसे बड़ी समस्या दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वालों पर बन आई है। हालांकि अब फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज चेहरे इस समस्या से निपटने में सामने आए हैं। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज ने जैसे ही यह निर्णय लिया कि वह अपने जरूरतमंद साथियों, जो डेली वेजेस पर ऑन सेट काम करते हैं, उन्हें राशन का वितरण करेगी, वैसे ही बॉलिवुड के कई हस्तियों ने इस मदद में अपना साथ देने के लिए आगे आ गए हैं। सोनम कपूर, जावेद अख्तर, मधुर भंडारकर, सलीम मर्चेंट, संजय गुप्ता, विवेक अग्निहोत्री और करणवीर वोहरा सहित तमाम और कई निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए मदद के लिए आगे आए हैं।
भयंकर बेरोजगारी, मंदी और महंगाई के दौर में कोरोना का कहर। आम जनता तक सरकार कोई राहत पहुंचाने की स्थिति में नहीं। ऐसे में संयम, सतर्कता ही हमें बचा सकता है। जब लू चलेगी तो कोरोना का प्रभाव काफी कम हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है। इसलिए धैर्य और उम्मीद कायम रखिए।
समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट्स : uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और peoplesfriend.page
भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी