कोलकाता। भाजपा की जनविरोधी, सांप्रदायिक और हिंसक कार्रवाइयों से बहुत से भाजपाई असहमत हैं और परेशानी महसूस करते हैं। अपने संपर्क के लोगों के सामने उन्हें नीचा देखना पड़ता है। ऐक्टिंग छोड़कर राजनीति में आईं बांग्ला अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने दिल्ली हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से इस्तीफा दे दिया है। सुभद्रा मुखर्जी ने कहा है कि वह उस पार्टी में नहीं रह सकती, जिसमें कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे नेता हैं। सुभद्रा मुखर्जी ने कुछ बांग्ला फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। सुभद्रा मुखर्जी ने शुक्रवार को ही बीजेपी छोड़ दी थी लेकिन यह बात रविवार को सामने आई। सुभद्रा मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष को अपना इस्तीफा भेजा था। सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि वह बहुत उम्मीद के साथ बीजेपी में शामिल हुई थीं, लेकिन हाल के घटनाक्रमों से उन्हें निराशा हुई, जो दिखाता है कि बीजेपी अपनी विचारधारा से दूर जा रही है। उन्होंने कहा कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के साथ थीं, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में पारित किया लेकिन वह इसे बढ़ावा देने के बीजेपी के तरीके को लेकर वह अब विरोध में हैं।
उन्होंने कहा, इसने पूरे देश में अशांति पैदा की है। हम सबको इतने सालों बाद स्वतंत्र भारत में अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने दस्तावेज क्यों दिखाने चाहिए? सुभद्रा मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली हिंसा ने आखिकार मुझे मजबूर किया कि मैं पार्टी के साथ बनी नहीं रह सकतीं। दिल्ली हिंसा में अब तक 45 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, कई हजार लोग बेघर-बार हो गये हैं और कई हजार करोड़ की संपत्ति को भारी नुक्सान पहुंचाया गया है। सरकार समर्थित इस हिंसा में मुसलमानों की संपत्ति को खासतौर पर निशाना बनाया गया।
अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने कहा, माहौल नफरत से भरा है। अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे पार्टी नेताओं के खिलाफ उनके नफरत भरे भाषणों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मैं ऐसी पार्टी में कैसे रह सकती हूं, जो कार्रवाई चुनकर करे?
देश में सरकारी स्तर से ही खुली गुंडागर्दी, सार्वजनिक संपत्ति की लूट, भ्रष्टाचार, समाज में नफरत और भय का वातावरण पैदा किया गया है। रोजगार, स्वास्थ्य-चिकित्सा, शिक्षा, परिवहन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। ऐसे में जानना, समझना, सतर्क रहना और लोगों को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
फोन 7895143358 / 9897791822 केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
वेबसाइट peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और loknirnay.page
भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी