मुंबई। अभिनेत्री अदा शर्मा को लगता है कि जीवन की सबसे अच्छी यात्राएं वही हैं जिसकी योजना नहीं बनी होती है। अदा ने कहा, मैं सच में मानती हूं कि जीवन में सबसे अच्छी यात्राएं वही होती हैं, जिनकी योजना नहीं बनाई जाती है। बिना महीनों तक बनाए गए किसी योजना के, बिना नक्शे के, कोई यात्रा कार्यक्रम नहीं है, लेकिन आपके करीबी दोस्तों का समूह साथ हो, तो वह यात्रा सबसे यादगार होती है। वह अपने वेब शो, द हॉलिडे को लेकर वह रोमांचित हैं, जो एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है। यह शो दर्शकों को उनकी सबसे यादगार बैचलर ट्रिप की याद दिलाने का वादा करता है, जिसे पैट्रिक, अरमान और कबीर के साथ वे फिर से याद करेंगे। इन किरदारों को प्रियांक शर्मा, आशिम गुलाटी और वीर राजवंत सिंह ने निभाया है। इन तीनों की सबसे अच्छी दोस्त महक है जिसकी जल्द ही शादी होने वाली है। महक का किरदार अदा शर्मा ने निभाया है।
शो के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, द हॉलिडे सभी आनंद और मजेदार पलों के बारे में है जो सच्ची दोस्ती की भावनाओं में निहित होती है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी एक ऐसा बैचलोरेट् देखा होगा, जिसमें एक लड़की अपने 3 सबसे अच्छे दोस्तों के साथ जाती है, जो कि लड़के होते हैं। हालांकि अभी कोई कहीं हॉलिडे पर नहीं जा सकता, ऐसे में हम उन्हें बाहर की सैर कराएंगे।
प्रिय साथियों, कोरोना रोकथाम के मद्देनजर किये गये लाॅकडाउन से गरीबों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनेक अनियमित जीविकोपार्जन के तरीकों को अपनाने वाले लोग बेहद संकट में हैं। निम्न और उच्च मध्यवर्ग को भी मुश्किलें आने वाली हैं। पीढ़ियों से जमे कारोबार और रोजगार खत्म हो गये हैं। सरकारी राहत ऊंट के मुहं में जीरा साबित हो रही है। लाॅकडाउन करने से पहले कम से कम दो तिहाई जनता के लिए सरकारों ने सामाजिक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये और कोरोना की जांच, उपचार के लिए जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की गई। लाॅकडाउन करने के बाद ही इन कामों में तेजी आई है। अब गरीब से लेकर अमीर तक सब परेशान हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page