नई दिल्ली। इन दिनों घरों में लाॅकडाउन के कारण बंद लोग तरह-तरह की मनोदशा से गुजर रहे हैं, कुछ आशावान और सक्रिय हैं, अपना शौक पूरा कर रहे हैं, कुछ नया जान, समझ रहे हैं। कुछ नया रच रहे हैं, कुछ आशंकित हैं और वे बेचैन हैं भविष्य को लेकर। आप अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाएं और उसे बेहद रोचक तरीके से दुनिया के सामने पेश करें, यह संभव बनाया है आॅनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट ने। फ्लिपकार्ट वीडियो ने अपने फ्लिपकार्ट ऑरिजनल्स के तहत बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन के सहयोग से लेटेस्ट शो इंटरटेनर नंबर 1 लॉन्च किया है। वरुण धवने हमेशा से ही ऐसे कई प्रोग्राम्स में हिस्सा लेते रहे हैं, जिसका मकसद देश के लोगों की मदद करना रहा हो। इंटरटेनर नंबर 1 के बारे में बातचीत करते हुए वरुण धवन कहते हैं, इस कठिन समय में फ्लिपकार्ट की यह पहल सराहनीय है और इस नए शो के जरिए हम सकारात्मकता के साथ करोड़ों भारतीयों का मनोरंजन करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं देशभर के लोगों के साथ मिलकर लोगों का खूब मनोरंजन करने का इंतजार कर रहा हूं। मैं पूरे देश से कुछ टैलेंटेड इंट्रीज का इंतजार कर रहा हूं।
फ्लिपकार्ट वीडियो लोगों ने अपना वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया है और अगर आप भी इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं तो यह फ्लिपकार्ट से कोई सामान खरीदने जितना ही आसान है। आप में जो भी प्रतिभा है उसे रिकाॅर्ड तो करिये और उसे अपलोड भी करिये। न सही कोई पुरस्कार न मिले लेकिन आपकी प्रतिभा का कुछ लोगों को पता तो चलेगा। बाद में इसे फेसबुक, यूट्यूब और अन्य किसी माध्यम पर डाला जा सकता है। आपकी प्रतिभा कैसी है इस पर आप खुद भी सोच पाएंगे, आपकी प्रतिभा को बेहतर करने के लिए आपको कुछ लोगों के सुझाव भी मिल सकते हैं। आप फिलहाल कुछ इस तरह कर सकते हैं- सबसे पहले आप फ्लिपकार्ट का लेटेस्ट वर्जन अपलोड करें फिर सबसे नीचे स्थित वीडियो बटन को दबाएं। इसके बाद इंटरटेनर नंबर 1 शो सेलेक्ट करें और उसमें हिस्सा लें। अपने मोबाइल में अपनी लाइब्रेरी से आप अपना पसंदीदा गाना या डायलॉग चुनें, रेकॉर्ड करें और अपनी इंट्री सब्मिट करें इसके बाद और ज्यादा से ज्यादा लोगों का दिल जीतने के लिए इसे अपने मित्रों तथा परिजनों से शेयर करें।
आठ सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के घरों से सबसे टैलेंटेड इंटरटेनर की खोज के लिए हर सप्ताह चैलेंज दिए जाएंगे। हर सप्ताह जो इंटरटेनर सबसे ज्यादा पॉपुलर होगा वह अगले राउंड में प्रवेश करेगा। इस शो की सबसे खास बात यह है कि विनर्स का सेलेक्शन नंबर ऑफ हार्ट (वोट्स) के आधार पर तय होगा। शो जीतने वाले को ग्रैंड प्राइज और हर सप्ताह भी प्राइज दिए जाएंगे। इस शो में 13 साल से ऊपर के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं। लोगों का भरपूर मनोरंजन करने के लिए डांस, ऐक्टर तथा होस्ट राघव जुयाल और कॉमेडियन भारती सिंह पार्टिसिपेंट्स का मार्गदर्शन करेंगी। इस बारे में भारती कहती हैं कि किसी के लिए अपनी क्रिएटिविटी को दिखाने का यह बहुत बड़ा मौका है।
भारती का तो भाई सिंपल सा मंत्र है, घर बैठे अपने वीडियो से इंडिया को इंटरटेन करो और पैसे जीतो। वह कहती हैं, जिनके पास भी स्मार्टफोन है, वे इस शो को देख सकते हैं। राघव कहते हैं, मैं खासकर छोटे जगहों से आने वाले टैलेंटेड कॉन्टैस्टेंट से मिलने के लिए बेकरार हूं।
प्रिय साथियों, कोरोना रोकथाम के मद्देनजर किये गये लाॅकडाउन से गरीबों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनेक अनियमित जीविकोपार्जन के तरीकों को अपनाने वाले लोग बेहद संकट में हैं। निम्न और उच्च मध्यवर्ग को भी मुश्किलें आने वाली हैं। पीढ़ियों से जमे कारोबार और रोजगार खत्म हो गये हैं। सरकारी राहत ऊंट के मुहं में जीरा साबित हो रही है। लाॅकडाउन करने से पहले कम से कम दो तिहाई जनता के लिए सरकारों ने सामाजिक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये और कोरोना की जांच, उपचार के लिए जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की गई। लाॅकडाउन करने के बाद ही इन कामों में तेजी आई है। अब गरीब से लेकर अमीर तक सब परेशान हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page