मुंबई। इतालवी मॉडल और ऐक्ट्रेस जॉर्जिया ऐंड्रियानी ने फिल्म गेस्ट इन लंदन से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। हालांकि अभी तक वह अपनी फिल्मों के कारण कम बल्कि अरबाज खान के साथ लिंकअप की खबरों के कारण ज्यादा चर्चा में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा से अरबाज खान के तलाक के बाद से इन दोनों के रिलेशनशिप पर काफी सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि जॉर्जिया और अरबाज ने मीडिया से अपने रिलेशनशिप को कभी छिपाया नहीं है और इनकी शादी की खबरें अक्सर मीडिया में आती रहती हैं।
एक अखबार से इंटरव्यू में जॉर्जिया ने अरबाज के साथ अपनी शादी की खबरों पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें अरबाज के साथ शादी की खबरों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। जॉर्जिया ने कहा, जब आप इंडस्ट्री में किसी फेमस आदमी के नजदीक होते हैं तो ऐसी अफवाहें आती रहती हैं। अगर आप किसी मशहूर आदमी से दोस्ती करते हैं तो आप भी मशहूर हो जाते हैं। मुझसे काफी लोग मेरे बारे में बातें पूछते हैं इसलिए शादी की अफवाहों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। जॉर्जिया का परिवार इस समय इटली में है जहां कोरोना वायरस के कारण हजारों लोगों की जान जा चुकी है। जॉर्जिया अपने परिवार को लेकर परेशान हैं। परिवार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मेरी फैमिली ठीक है और सुरक्षित है। लेकिन दुख की बात यह है कि मैं उनसे एक साल तक नहीं मिल पाऊंगी क्योंकि इटली आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। इसलिए जब भी लॉकडाउन खत्म होगा और वहां जाने की इजाजत मिलेगी तो मैं वहां उनसे मिलूंगी और कम से कम एक सप्ताह उनके साथ बिताऊंगी। माना जा रहा है कि जॉर्जिया अब मुंबई को ही अपना आशियाना बनाएंगी। उन्होंने कहा कि वह अरबाज के साथ फिल्म में काम करना पसंद करेंगी। अपने काम के बारे में बात करते हुए जॉर्जिया ने बताया कि उनका एक आइटम सॉन्ग रिलीज होने के लिए तैयार है जो लॉकडाउन खत्म होते ही आएगा। यह आयटम सॉन्ग फिल्म श्रीदेवी बंगलो में है जिसमें अरबाज के साथ प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य भूमिकाओं में है। इसके अलावा जॉर्जिया ने श्रेयश तलपड़े और संजय मिश्रा के साथ एक फिल्म बजरंगपुर भी साइन की है।
प्रिय साथियों, कोरोना रोकथाम के मद्देनजर किये गये लाॅकडाउन से गरीबों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनेक अनियमित जीविकोपार्जन के तरीकों को अपनाने वाले लोग बेहद संकट में हैं। निम्न और उच्च मध्यवर्ग को भी मुश्किलें आने वाली हैं। पीढ़ियों से जमे कारोबार और रोजगार खत्म हो गये हैं। सरकारी राहत ऊंट के मुहं में जीरा साबित हो रही है। लाॅकडाउन करने से पहले कम से कम दो तिहाई जनता के लिए सरकारों ने सामाजिक सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये और कोरोना की जांच, उपचार के लिए जरूरी व्यवस्थाएं नहीं की गई। लाॅकडाउन करने के बाद ही इन कामों में तेजी आई है। अब गरीब से लेकर अमीर तक सब परेशान हैं। समकालीन भारत में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page