कोरोना के डर से उबरी चीनी जनता, वुहान खुला, भारी संख्या में लोग उमड़े बाजारों और पर्यटक स्थलों में, भीड़ को संभालना हुआ मुश्किल, माउंटेन पार्क में लगाया बोर्ड एक बार में 20 हजार से ज्यादा नहीं


बीजिंग। सबसे पहले चीन में कोरोना वायरस ने बड़ा कहर ढाया लेकिन अब चीन कोरोना के डर से उबर रहा है। चीन ने बाजार, पर्यटक स्थलों, पब्लिक पार्कों और कारखाने इत्यादि तमाम चीजों को खोल दिया है। काफी दिनों से डरी-सहमी और आर्थिक रूप से एक हद तक परेशान जनता अब फिर से अपनी पुरानी दिनचर्या में लौटना शुरु हो गई है। चीन के अनहुई प्रांत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें हजारों लोग हौंगशैन माउंटेन पार्क में फेस मास्क लगाए घूमते देखे जा रहे हैं। कई दिनों के ट्रैवल बैन के बाद ये लोग बाहर का नजारा देखने निकले हैं। चीन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई प्रांतों में लॉकडाउन लगा दिया था। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर लोग टूट पड़े जिसके बाद प्रशासन को वहां नोटिस बोर्ड लगाना पड़ा कि एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते।
 शंघाई में प्रसिद्ध बूंद वॉटरफ्रंट के पास भी भारी भीड़ उमड़ी। शहर के कई रेस्तरां भी खुल गए हैं और भीड़ इतनी बढ़ गई है कि उन्होंने प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। राजधानी पेइचिंग भी पीछे नहीं छूटा है जहां शहर के पार्क और ओपन एरिया में लोगों का जमावड़ा नजर आ रहा है। तीन महीने के बंद के बाद यहां जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है। दिसंबर के आखिरी में वुहान में पहला केस सामने आने के बाद चीन में व्यापक स्तर पर लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि, प्रशासन धीरे-धीरे प्रतिबंध हटा रहा है और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है।
 जिस चीन से कोरोनावायरस की शुरुआत हुई, वहां पर संक्रमण लगभग खत्म हो गया। यहां जनवरी से संक्रमण फैलना शुरू हुआ था। वुहान, जहां कोरोना ने बड़ा कहर ढाया, में भी लॉकडाउन हटा दिया गया है। चीन में सिर्फ वुहान ही बचा था जहां लॉकडाउन जारी था। लॉकडाउन हटने के बाद यहां बड़ी तादात में भीड़ उमड़ पड़ी। वुहान में पिछले 14 दिन में संक्रमण के कुल दो मामले ही सामने आए। यहां 23 जनवरी से लॉकडाउन था दूसरे अन्य राज्यों में आम जन जीवन कुछ प्रतिबंधों के साथ सामान्य था।
 मंगलवार को चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा- सोमवार को कुल 32 नए मामले सामने आए। ये सभी वो लोग हैं जो दूसरे देशों से यहां आए। चीन में जनवरी से कोरोनावायरस का प्रकोप शुरू हुआ था। फरवरी में यह चरम पर था। मार्च की शुरुआत से कमी आने लगी। अप्रैल में यह करीब-करीब खत्म होता जा रहा है। हालांकि, दूसरे देशों से चीन पहुंचे लोगों की वजह से खतरा बढ़ भी सकता है। क्योंकि, हेल्थ मिनिस्ट्री कई दिनों से यह दावा कर रही है कि नए मामलों में 99 फीसदी बाहरी लोगों के देश लौटने से सामने आ रहे हैं। हालांकि, इनमेें भी चीन के नागरिक ही ज्यादा हैं।
 


कोरोनावायरस के संदर्भ में बात करें तो एसिम्टोमैटिक पेशेंट वो हैं जो कोरोना पॉजिटिव तो हैं, लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आते। अब इन्हीं पर नजर ज्यादा रखी जा रही है। सोमवार को ऐसे 30 मामले सामने आए। कुल 1,033 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यह दुनिया के कुल एसिम्टोमैटिक मामलों का एक तिहाई है। बाहर से आने वाले सभी नागरिकों का वायरस टेस्ट किया जा रहा है। चीन में अब तक संक्रमण के 81,740 मामले सामने आए। 3 हजार 331 लोगों की मौत हुई। सोमवार को बताया गया कि बीते 24 घंटे में चीन में किसी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई।


कोरोना वायरस और लाॅकडाउन के मुश्किल दौर में धैर्य, सतर्कता और संयम रखने की जरूरत है। निश्चय ही कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार की तैयारियां बहुत लचर रहीं। कोरोना के संकट को कम करने के लिए हमारा सरकारों, प्रशासन और चिकित्सा-स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहों को मानना जरूरी है। इस खालीपन के दौर में आप कोरोना, सरकार की नीतियों, अपने जीवन में हुए बदलावों, भविष्य के अपने जीवन के बारे में गंभीरता से सोचिए। आप अपने आपको प्राकृतिक मगर सामान्य तरीकों से शारीरिक और मानसिक स्तर पर स्वस्थ्य और चुस्त-दुरुस्त बनाने का प्रयास कीजिए। अपने किसी शौक को पूरा करने या हुनर को निखारने, ठीक-ठीक ज्ञान हासिल करने का प्रयत्न कीजिए।
 हमारा प्रयास रहा है कि देश और दुनिया में जो कुछ चल रहा है उसमें से कुछ के बारे में आपको सही और सटीक जानकारी दें। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, आलेख, रचनाएं भेजें। फुल/पार्टटाइम रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं। 
फोन 9897791822 पर केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल  peoplesfriend9@gmail.com
हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- peoplesfriend.page और uttaranchaljandrishtikon.page


भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी,  ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image