नई दिल्ली। आर्थिक तंगी और आशंकाओं के बीच केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को मंगलवार को जोर का झटका दिया। वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए इन स्कीम्स पर मिलने वाला इंट्रेस्ट रेट घटा दिया गया है। यह कटौती 0.70ः से लेकर 1.4 प्रतिशत तक की हुई है। पीपीएफ पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट में 0.8 प्रतिशत की कटौती की गई है। पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में 1.4 प्रतिशत की कटौती की गई है। सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर में 0.8 प्रतिशत की कटौती की गई है।
अब पीपीएफ पर अब 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी, जबकि पहले यह 7.9 प्रतिशत थी। नैशनल सेविंग्स स्कीम्स में अब 6.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जबकि इस पर पहले 7.9 प्रतिशत का इंट्रेस्ट मिल रहा था। सुकन्या समृद्धि योजना में अब 7.6 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जो पहले 8.4 प्रतिशत था।
फिक्स्ड इनकम पर आश्रित लोगों खासकर सीनियर सिटिजंस के लिए एक किसी झटके से कम नहीं है, जो आय के नियमित स्रोत के रूप में ब्याज से मिलने वाली रकम पर निर्भर हैं। बैंकों ने भी हाल ही में फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई के एक साल के एफडी पर अगस्त 2004 के बाद पहली बार 6 प्रतिशत से कम ब्याज दिया जा रहा है।
इन नई दरों की घोषणा के बाद एक साल के पोस्ट ऑफिस एफडी पर 5.5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। पांच साल के एफडी पर 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। मालूम हो कि पांच साल के टाइम डिपॉजिट पर आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80सी के तहत कर छूट का फायदा मिलता है। स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में इंट्रेस्ट रेट हर तिमाही सरकार द्वारा तय होती है। स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स का इंट्रेस्ट रेट तय करने का फॉर्मूला श्यामला कमेटी ने दिया था। कमेटी ने यह सुझाव दिया था कि विभिन्न स्कीम्स पर इंट्रेस्ट रेट्स समान परिपक्वता अवधि वाले सरकार के बॉन्ड्स के यील्ड से 0.25 प्रतिशत -1 प्रतिशत अधिक होना चाहिए।
सम्मानित सुधिजन, इस मुश्किल दौर में धैर्य और सतर्कता बरतिये, सरकारों, प्रशासन और चिकित्सा-स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाहों पर अमल कीजिए। खाली समय का सदुपयोग ज्ञानार्जन करने और अपने किसी हुनर को निखारने लगाइये।
आज दुनिया में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजें। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें।
हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- वेबसाइट्स : uttaranchaljandrishtikon.page और peopesfriendhindi.com और peoplesfriend.page
फोन 9897791822 पर केवल एसएमएस ही भेजें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
भारती जन सेवा केन्द्र अटरिया चौराहा, रुद्रपुर मो. 8979275253
-देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन
-आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं रोजाना सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोटोस्टेट, बायोडाटा, प्रिंटआउट आदि अनेक सुविधाएं उपलब्ध
पैनकार्ड केवल 8 दिन में प्राप्त करें---- अन्य सुविधाएं- लोन, होम लोन, बीमा, मनी ट्रांसफर, फ्री पेटीएम केवाइसी, ूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा कराएं, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन, पैन कार्ड आवेदन, पैन कार्ड आधार से लिंक करवाएं, आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फोटो काॅपी, प्रिंटआउट, फास्ट टेग (टोल फ्री), ई-मेल, लिफाफे, बायोडाटा, रबड़ की मोहरें, फर्म, समिति, अखबार, पत्रिका रजिस्ट्रेशन, वेबसाइट, न्यूज पोर्टल संबंधी जानकारी