निरंकारी मिशन जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आया 
हरिद्वार। सतगुरु माता सविन्दर हरदेव महाराज की प्रेरणा को लेकर निरंकारी मिशन हरिद्वार द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों एवम आम जनमानस की  सहायता को लेकर आगे आया है। मिशन द्वारा मंगलवार से गरीब एवम अहसाय लोगो के लिए भोजन की शुरुवात करते हुए अपने हाथों से भोजन तैयार कर 1000 भोजन के पैकेट एवम राहत सामग्री के वितरण की गई एवम इसको सुचारू रूप से  चलाने को लेकर महात्माओं की एक टीम गठित की  गई, जो जरूरतमंदों एवम अहसाय लोगो की पहचान करेगी एवम उन्हें  भोजन पैकेट एवम खादय सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 1000 पैकेट प्रतिदिन वितरण का लक्ष्य मिशन द्वारा रखा गया है।


इससे पहले निरंकारी मिशन के सेवादारों  द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध करा जरूरत मदों की मदद करती रही है। मिशन द्वारा चलाये जा रहे  जनहित के कार्यक्रम पर पहुँचे अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह का स्वागत कर उन्हें खाय सामग्री सौपी। निरंकारी मिशन के पदाधिकारियों एवम सेवादारों द्वारा किया गया एवम मिशन द्वारा चलाये जा रहे  जनहित के कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराई गई।सतगुरु माता सविन्दर हरदेव महाराज की प्रेरणा को लेकर निरंकारी मिशन हरिद्वार द्वारा लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदों एवम आम जनमानस की सहायता को लेकर आगे आया है। इसको सुचारू रूप से  चलाने को लेकर महात्माओं की एक टीम गठित की गई जो जरूरतमंदों एवम अहसाय लोगो की पहचान करेगी एवम उन्हें  भोजन पैकेट एवम खादय सामग्री उपलब्ध कराएगी इसके लिए 1000 पैकेट प्रतिदिन वितरण का लक्ष्य मिशन द्वारा रखा गया है।


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image