लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन हो या कोरोना के दौर में सफाई की जिम्मेदारी, सफाई कर्मचारी अग्रणी पंक्ति में हैं। सफाई का महत्वपूर्ण कार्य करने वाले कार्मिक समाज में सबसे निचले पायदान पर हैं। आज वे अपनी जान हथेली पर रख तय समय से ज्यादा घंटों तक काम कर रहे हैं लेकिन उनके लिए पृथक से सुरक्षा के इंतजाम सरकारों द्वारा नहीं किये गये हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी में जान हथेली पर रख कर काम कर रहे सफाई कर्मियों की सुरक्षा की गांरटी सरकार को लेना चाहिए।
कांग्रेस नेता लल्लू ने यहां जारी बयान में कहा यह बेहद शर्मनाक है कि हमारी सरकार ने सफाई कर्मचारी साथियों को मरने के लिए लिए छोड़ दिया है। इस कोरोना महामारी में अपनी जान हथेली पर लेकर सफाई कर्मी समाज सेवा कर रहे लेकिन सरकार लगातार उनके साथ खिलवाड़ कर रही है। पूरे प्रदेश में कई जिलों में इस तरह की घटनाएं संज्ञान में आई हैं।
उन्होने कहा कि कौशांबी में 23 मार्च को संदीप कुमार, 6 अप्रैल को रेउसा के आत्माराम, 10 अप्रैल को हरदोई के राजेश कुमार और पिछले दिनों लखनऊ, सहादतगंज के रोहित की साफ सफाई और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते वक्त मौत हो गयी। यह साधारण मौत नहीं है, यह सरकारी लापरवाही का परिणाम है। सफाई कर्मचारियों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सभी सफाईकर्मी की सुरक्षा की सरकार गारंटी करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुई सफाई कर्मियों की मौत पर योगी आदित्यनाथ को जबाब देना होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार तत्काल पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रूपये मुआवजा की घोषणा करे।
साथियों, लाॅकडाउन के चलते देश की करीब आधी आबादी की हालत खराब है। कोरोना का प्रसार रोकने को लाॅकडाउन जरूरी था लेकिन सीमित समय के लिए खुल रही दुकानों और बैंकों के आगे लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की ऐसी-तैसी कर रही है। हमें लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी जरूरतमंद की मदद करनी चाहिए और अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अपने राज्य की और केंद्र की सरकार से सवाल करना चाहिए कि लाॅकडाउन से पहले स्वास्थ्य-चिकित्सा और सामाजिक सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किये गये ? भुखमरी, बदहाली से जो मानवीय हानि हो रही है उसका जिम्मेदार कौन है ?
हम जनता के सवालों को लगातार उठाते रहे हैं, सरकारों की जनविरोधी नीतियों को सामने लाते रहेंगे। आपसे हम समर्थन एवं सहयोग की अपेक्षा करते हैं। कृपया हमारी हिंदी वेबसाइट्स देखिए, अपने विचार, सुझाव और समाचार, रचनाएं आदि प्रकाशन हेतु भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page