मुंबई। अपने गंभीर और विविधतापूर्ण अभिनय से बॉलिवुड में बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को, उनकी पत्नी आलिया ने तलाक और मेंटेनेंस अमाउंट मांगते हुए लीगल नोटिस भेजा है। आलिया के वकील अभय सहाय ने बताया, मेरी क्लाइंट आलिया ने 7 मई को एक लीगल नोटिस अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भेजा है, जिसमें तलाक और मेंटेनेंस की मांग की है। सहाय ने कहा, इस समय हमने लीगल नोटिस में क्या-क्या लिखा है, यह डिस्क्लोज नहीं करेंगे। नोटिस में लिखी गईं बहुत सी बातें बेहद कॉन्फिडेंशल और सेंसटिव हैं। हमने यह नोटिस 7 मई को ईमेल और व्हाट्सअप के जरिए भेजा है। इस समय जब हालात मुश्किल हैं, ऐसे में स्पीड पोस्ट की सुविधा नहीं है। आलिया जी ने 13 मई को अपनी तरफ से लीगल नोटिस भेजा था, अब तक नवाजुद्दीन का कोई भी रिस्पॉन्स नहीं आया है। सहाय ने कहा, हमें यह जानकारी नहीं कि नवाज इस समय कहां हैं। फिलहाल कोर्ट बंद हैं, उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। उन्होंने अब तक अपनी वाइफ को कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया है। उनकी वाइफ ने व्हाट्सअप द्वारा नोटिस भेजा है। 15 दिनों का समय समाप्त होने के बाद भी अगर उनका कोई जवाब नहीं आया तो हम लीगल ऐक्शन लेंगे। ईमेल और व्हाट्सअप द्वारा भेजा गया नोटिस कानूनी रूप से मान्यता रखता है। खास तौर पर जब आज कोरोना की वजह से लॉकडाउन है, ऐसे में यह जो इलेक्ट्रॉनिक आदान-प्रदान के साधन हैं उनको कानूनी मान्यता है।
एक अखबार से बातचीत में नवाज की पत्नी आलिया ने कहा, मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगी, लेकिन जो भी मेरे वकील ने आपसे कहा है, वह सब सच है। जब भी कुछ इस तरह की बात जीवन में होती है तो इसके पीछे कोई वजह होती है। मुझे लगता है इस लॉकडाउन के समय में मुझे इस बारे में सोचने में मदद मिली। अब जाकर मैंने तलाक लेने का यह निर्णय लिया है। नवाज के साथ मेरे रिश्ते में प्रॉब्लम बहुत समय से है। हम काफी समय से अलग-अलग ही रह रहे हैं।
नवाज को लेकर खबर थी कि वे अपने परिवार के साथ मुंबई से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले बुढाना कस्बे में ईद मनाने के लिए गए हैं। बुढाना पहुंचने के बाद उन्हें उनके घर में होम क्वॉरंटीन कर दिया गया। हालांकि इस खबर पर उनके भाई का कहना है कि नवाज ईद मनाने नहीं बल्कि बीमार बूढ़ी मां को घर छोड़ने आए हैं। बताया जा रहा है कि नवाज शनिवार को अपने घर पहुंचे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुंबई से यूपी तक आने के लिए प्रशासन से जरूरी परमिशन ली थी। नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी ने इस परमिशन की एक कॉपी भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट कर रहा है कि उनकी मां काफी बीमार हैं और इसलिए उनका परिवार मुंबई से सफर करके होम टाउन पहुंचा है। परमिशन लेटर में भी लिखा है कि नवाज का परिवार स्वास्थ्य कारणों से सफर कर रहा है।
सम्मानित पाठक/पाठिकाओं, सादर अभिवादन !
बहुत देशों, इटली, स्पेन, अमेरिका इत्यादि ने लाॅकडाउन लगाया लेकिन कोरोना का प्रसार नहीं रुका। भारत में बिना किसी तैयारी और लोगों के रहने/खाने इत्यादि की व्यवस्था किये बिना लागू लाॅकडाउन से कोरोना का प्रसार तो नहीं रुका लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी रुक गई है। अनेक देशों जैसे क्यूबा, दक्षिण कोरिया, वेनेजुएला, ताइवान आदि में लाॅकडाउन नहीं लगाया गया लेकिन कोरोना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि इन देशों ने बेहतर इंतजाम किये थे।
लगता है मौजूदा सरकार जनता को बदहाली में रखना चाहती है, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी से जीवन बुरी तरह प्रभावित होती है। मंदी आती है तो सरकार राहत नहीं देती। और फिर सीएए, एनआरसी जैसी मुसीबतें लाद देती है। और फिर कोरोना एक बड़ा बहाना, जनता को तबाह करने का। खैर... लाॅकडाउन से कोरोना प्रसार तो नहीं ही रुकना था, न रुका। जीवन में खलल पड़ा है, इसे संभालने का समय है और पूरे मामले को जानने-समझने का भी। सबसे बड़ी बात मानवीयता की है, आप कितने सहज रहते हुए खुद को संभालते हैं और दूसरों का सहयोग करते हैं। हम देश-दुनिया की तमाम गतिविधियों को आपकी जानकारी के लिए जुटाते हैं, पढ़िए, समझिए, जागरूक बनिये, औरों को जागरूक करिये। अपने सुझाव, विचार, समाचार, रचनाएं प्रकाशनार्थ आप हमें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेज सकते हैं। -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.पेज