मुंबई। शेयर बाजार लगातार उठ-गिर रहा है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। अब धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां फिर शुरु हो रही हैं लेकिन इनके गति पकड़ने में बहुत वक्त लगने वाला है। कहीं 50 फीसदी तो कहीं 1 तिहाई कार्मिकों से काम लेने की बात कही जा रही है। ऐसे में इकाॅनमी को कोई खास बल मिलने वाला नहीं है। किसी प्रोडक्ट/सर्विस को लेने के लिए लोगों के पास पैसा होना चाहिए लेकिन करोड़ों करोड़ लोग काम से महरूम हो गये हैं तो खरीददार कितने बचेंगे ? उनसे इकाॅनमी को कितना सहारा मिलेगा, यह बहुत बड़ा सवाल है। बीते पूरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद होने वाला बाजार इस सप्ताह के पहले दिन 2000 अंक नीचे गिर गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2002.27 अंक नीचे 31,715.35 पर और निफ्टी 566.40 पॉइंट नीचे 9,293.50 पर बंद हुआ। गिरते बाजार का असर बीएसई के सभी सेक्टर पर भी दिखा। सार्वजनिक और प्राइवेट बैंक, मेटल और फाइनेंस सेक्टर 8 फीसदी से ज्यादा नीचे गिर गए। बैंक और ऑटो सेक्टर की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।
बीएसई के 23 सेक्टर में से सिर्फ 2 सेक्टर में ही बढ़त देखने को मिली। जिन में पहला हेल्थकेयर और दूसरा टेलीकॉम सेक्टर रहा। दूसरी तरफ, प्राइवेट बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 8.58 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ, डायवर्सफील्ड फाइनेंशियल रेवेन्यू ग्रोथ, एनर्जी, इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स, मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, बीएसई सीपीएसई, बीएसई इंडस्ट्रीयल जैसे सेक्टर में भी गिरावट रही। बीएसई यूटिलिटीज, बीएसई ऑटो, बीएसई बैंकेक्स, बीएसई कैपिटल गुड्स, बीएसई कंज्यूमर डुरोबेल्स, बीएसई मेटल, बीएसई ऑयल एंड गैस, बीएसई पावर, बीएसई रियल्टी और बीएसई टेक में भी गिरावट देखने को मिली।
बीएसई बैंकेक्स की सभी 9 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसमें आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 10.96 फीसदी गिरावट रही। वहीं, फेडरल बैंक के शेयरों में 9.73 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आरबीएल बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी यूनियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में भी गिरावट रही। ऑटो सेक्टर में शामिल सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। मदरसन सुमी सिस्टम के शेयरों में सबसे ज्यादा 12.51 फीसदी गिरावट देखने को मिली। टाटा मोटर्स के शेयरों में 9.88 फीसदी गिरावट रही। मारुति, अपोलो टायर्स, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बॉश लिमिटेड, एक्साइड इंडिया, आयशर मोटर और बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के साथ अन्य कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही।
समस्त सम्मानित भारतीय नागरिकगण, सादर अभिनंदन ! आज के विषम दौर में सरकारी और प्राइवेट सैक्टर की मनमानियां, लापरवाहियां, जनविरोधी नीतियों का सच सामने आ रहा है। हम जिन ईश्वर, देवी-देवताओं, पीर-पैगंबरों आदि तथाकथित अदृश्य शक्तियों को कल्याणकारी और दुखहर्ता मानते रहे वे सब झूठ साबित हो रहे हैं। विज्ञान, मानवता, इंसानी विवेक और उसकी जद्दोजहद ही इनसान के काम आ रही है। समकालीन भारत - दुनिया में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page