लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री एली केम्पर का कहना है कि एक य के लिए डैनिसल रेडक्लिफ को किस करना उन्हें गलत लगा। ये दोनों आगामी डिजिटल शो ‘अनब्रेकेबल किम्मी श्मिट: किम्मी वर्सेज रेवेरेंड’ के लिए साथ आए हैं। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द एलेन डीजेनेरस शो’ में अपनी उपस्थिति के दौरान अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार को किस करने के बारे में बात की। शो की मेजबान एलेन डीजेनेरस को 40 वर्षीय केम्पर ने बताया, हे भगवान, मैंने उन्हें कई बार किस किया और मुझे उनके लिए काफी बुरा भी लगा क्योंकि मैं उनसे काफी बड़ी हूं। जिस वक्त इसकी शूटिंग चल रही थी, उस वक्त मैं प्रेग्नेंट थी और मुझे वाकई में काफी खराब लग रहा था कि इस बेचारे को बार-बार इस वयस्क गर्भवती महिला को किस करना पड़ रहा है।
अभिनेत्री ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। केम्पर ने कहा कि आगामी नेटफ्लिक्स शो एक इंटरेक्टिव स्पेशल है, जिसे किम्मी वर्सेज रेवेरेंड का नाम दिया गया है। इसके एपिसोड से दर्शक अपने खुद के लिए एडवेंचर का चुनाव कर सकेंगे और यह भी निश्चय कर सकेंगे कि वे शो के किरदार को किस रास्ते पर ले जाने की चाह रखते हैं।
सम्मानित पाठक/पाठिकाओं, सादर अभिवादन !
बहुत देशों, इटली, स्पेन, अमेरिका इत्यादि ने लाॅकडाउन लगाया लेकिन कोरोना का प्रसार नहीं रुका। भारत में बिना किसी तैयारी और लोगों के रहने/खाने इत्यादि की व्यवस्था किये बिना लागू लाॅकडाउन से कोरोना का प्रसार तो नहीं रुका लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी रुक गई है। अनेक देशों जैसे क्यूबा, दक्षिण कोरिया, वेनेजुएला, ताइवान आदि में लाॅकडाउन नहीं लगाया गया लेकिन कोरोना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि इन देशों ने बेहतर इंतजाम किये थे।
लगता है मौजूदा सरकार जनता को बदहाली में रखना चाहती है, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी से जीवन बुरी तरह प्रभावित होती है। मंदी आती है तो सरकार राहत नहीं देती। और फिर सीएए, एनआरसी जैसी मुसीबतें लाद देती है। और फिर कोरोना एक बड़ा बहाना, जनता को तबाह करने का। खैर... लाॅकडाउन से कोरोना प्रसार तो नहीं ही रुकना था, न रुका। जीवन में खलल पड़ा है, इसे संभालने का समय है और पूरे मामले को जानने-समझने का भी। सबसे बड़ी बात मानवीयता की है, आप कितने सहज रहते हुए खुद को संभालते हैं और दूसरों का सहयोग करते हैं। हम देश-दुनिया की तमाम गतिविधियों को आपकी जानकारी के लिए जुटाते हैं, पढ़िए, समझिए, जागरूक बनिये, औरों को जागरूक करिये। अपने सुझाव, विचार, समाचार, रचनाएं प्रकाशनार्थ आप हमें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेज सकते हैं। -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.पेज