मुंबई। फिल्म जगत के तमाम लोग इन दिनों शानदार काम कर रहे हैं। फिल्मों और अपने सामाजिक कार्यों के कारण फैन्स लोकप्रिय फिल्म अभिनेता सलमान खान ने इस बार गांव वालों को राशन भेजकर उनका ही नहीं, बल्कि देश भर के फैन्स का फिर से दिल जीत लिया है। अपनी दमदार ऐक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान लॉकडाउन के समय में जरूरतमंदो की लाइफलाइन बने हुए हैं। लाॅकडाउन लगने के बाद रोजाना कमाकर गुजारा करने वालों के लिए बहुत कठिनाइयां हैं लेकिन सलमान खान उनकी मदद को लगातार सामने आ रहे हैं। सलमान खान ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भूखे जरूरतमंदो के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में भरकर राशन भेजा है।
सलमान खान ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, पिकअप सहित कई वाहनों में वह भूखे जरूरतमंदो के लिए राशन भेज रहे हैं। इसके अलावा सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी वीडियो शेयर किया है। जिसमें बैलगाड़ी, ट्रैक्टर, पिकअप पर राशन रखा जा रहा है। इस राशन को सलमान खान और यूलिया वंतूर सहित कई लोग चेन बनाकर इन वाहनों पर रख रहे हैं और बाहर भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ने भूखे मजदूरों के लिए ट्रकों में भरकर राशन भेजा था। इसके अलावा सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में उन लोगों के खातों में ट्रांसफर किया, जिनके साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया। ऐक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री के बौने कलाकारों के खातों में भी पैसे भिजवाए हैं।
सलमान खान ने अप्रैल महीने में 16000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में कुल 4 करोड़ 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा उन्होंने आगे मई महीने में 19000 मजदूरों के अकाउंट में 5 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करने का वादा किया है। इस तरह दो महीनों तक वह मजदूरों का खर्च उठाएंगे और कुल 10 करोड़ 50 लाख रुपये की मदद करेंगे। बताते चलें कि सलमान खान लॉकडाउन के बीच अपने पनवेल फार्महाउस में फंसे हुए हैं। उनके साथ उनकी फैमिली के सदस्य और फ्रेंड्स भी हैं। इसके अलावा फार्महाउस पर यूलिया वंतूर और जैकलीन फर्नांडिस के होने की खबर है।
समस्त सम्मानित भारतीय नागरिकगण, सादर अभिनंदन ! आज के विषम दौर में सरकारी और प्राइवेट सैक्टर की मनमानियां, लापरवाहियां, जनविरोधी नीतियों का सच सामने आ रहा है। हम जिन ईश्वर, देवी-देवताओं, पीर-पैगंबरों आदि तथाकथित अदृश्य शक्तियों को कल्याणकारी और दुखहर्ता मानते रहे वे सब झूठ साबित हो रहे हैं। विज्ञान, मानवता, इंसानी विवेक और उसकी जद्दोजहद ही इनसान के काम आ रही है। समकालीन भारत - दुनिया में वास्तव में क्या हो रहा है यह जानना और समझना और उसके हिसाब से अपने आपको / समाज को बचाने के लिए जरूरी है कि आप सही सूचनाएं ग्रहण करें। हमारा ऐसा ही प्रयास है। कृपया हमारी वेबसाइट देखें, अपनी राय, समाचार, रचनाएं भेजिए ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर। मो. 9897791822 पर अपने नाम पते सहित अपना संदेश एसएमएस कर सकते हैं। रिपोर्टर बनकर अपनी आमदनी बढ़ाएं हमें भी सहयोग दें। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हिंदी समाचार-विचार वेबसाइट्स- https://uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page