मोनालिसा - भोजपुरी अभिनेत्री को अर्धनग्न अभिनय से इनकार नहीं, स्क्रिप्ट के कारण जरूरी है बोल्ड/सैक्सी अभिनय


पटना। ग्लैमर जगत में बोल्ड/सैक्सी दिखना एक तरह की अनिवार्यता है। बिना इसके फिल्मकार और दर्शक भाव नहीं देते। ज्यादा लोकप्रियता के लिए अभिनेत्रियां फिल्मों में अर्धनग्न अभिनय को स्वीकार करती हैं। भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने टीवी की दुनिया में अपना एक नाम बनाया है. बिग बॉस 10 में भाग लेने के बाद मोनालिसा को कुछ ही समय में लोकप्रियता हासिल हुई और उन्हें तुरंत पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नच बलिए 8 की पेशकश की गई. उन्होंने कॉमेडी दंगल में भी भाग लिया था. लेकिन रोमांस-थ्रिलर नजर में मोहाना (डायन) के किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलवाई.
 मौजूदा समय में नजर 2 लाॅकडाउन संकट से बंद हो गया है, ऐसे में अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में अभिनेत्री ने स्पॉटब्वॉय से कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भी अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स को लेकर योजना नहीं बनाई है, जब मोहाना (नजर का किरदार) की पेशकश की गई थी, तो यह एक बहुत छोटी सी भूमिका थी. लोगों की प्रतिक्रिया को देकर निर्माताओं ने मुझे न केवल सीजन 1 बल्कि 2 का भी हिस्सा बनाया. इसलिए, मुझे लगता है कि जिन लोगों ने मेरा काम देखा है वे निश्चित रूप से मुझसे संपर्क करेंगे और मैं भी जल्द ही वापसी करना चाहूंगा. यह टीवी पर भी हो सकता है और डिजिटल भी.
 उन्होंने आगे कहा, जब मैं नजर में काम कर रही थी, तो मुझे डिजिटल स्पेस पर काम करने की पेशकश की गई थी. उस समय, मैंने कहा कि नहीं, 3-4 लोग मेरे शेड्यूल के अनुसार मुझे कुछ भी नया लेने की अनुमति नहीं दे रहे थे. समय के साथ, मैं निश्चित रूप से वेब सीरीज करूंगी क्योंकि यह ऐसी चीज है जो अभी डिमांड में है. बोल्ड किरदार के बारे में पूछा गया तो मोनालिसा ने कहा, मैं न्यूडिटी के बारे में ज्यादा नहीं बोल रही हूं. मैं जानती हूं कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने इस तरह के सीन्स में काम किया है और अगर फिल्म की जरूरत है तो मैं इस तरह के दृश्यों को स्वीकार करती हूं. यह स्क्रीन पर अशिष्ट नहीं दिखना चाहिए, लेकिन मेरे पास कई बाधाएं हैं. जब मुझे कभी इस तरह का ऑफर मिलेगा, तो मैं निर्माताओं के साथ इस बारे में चर्चा करूंगी और एक रास्ता निकालने की कोशिश करूंगी. कभी-कभार ऐसे दृश्य अक्सर स्क्रिप्ट की मांग बन जाते हैं.


सम्मानित पाठक/पाठिकाओं, सादर अभिवादन !
बहुत देशों, इटली, स्पेन, अमेरिका इत्यादि ने लाॅकडाउन लगाया लेकिन कोरोना का प्रसार नहीं रुका। भारत में बिना किसी तैयारी और लोगों के रहने/खाने इत्यादि की व्यवस्था किये बिना लागू लाॅकडाउन से कोरोना का प्रसार तो नहीं रुका लेकिन लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी रुक गई है। अनेक देशों जैसे क्यूबा, दक्षिण कोरिया, वेनेजुएला, ताइवान आदि में लाॅकडाउन नहीं लगाया गया लेकिन कोरोना से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ क्योंकि इन देशों ने बेहतर इंतजाम किये थे।
 लगता है मौजूदा सरकार जनता को बदहाली में रखना चाहती है, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी से जीवन बुरी तरह प्रभावित होती है। मंदी आती है तो सरकार राहत नहीं देती। और फिर सीएए, एनआरसी जैसी मुसीबतें लाद देती है। और फिर कोरोना एक बड़ा बहाना, जनता को तबाह करने का। खैर... लाॅकडाउन से कोरोना प्रसार तो नहीं ही रुकना था, न रुका। जीवन में खलल पड़ा है, इसे संभालने का समय है और पूरे मामले को जानने-समझने का भी। सबसे बड़ी बात मानवीयता की है, आप कितने सहज रहते हुए खुद को संभालते हैं और दूसरों का सहयोग करते हैं। हम देश-दुनिया की तमाम गतिविधियों को आपकी जानकारी के लिए जुटाते हैं, पढ़िए, समझिए, जागरूक बनिये, औरों को जागरूक करिये। अपने सुझाव, विचार, समाचार, रचनाएं प्रकाशनार्थ आप हमें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेज सकते हैं। -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.पेज


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image