नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की सैन्य कार्रवाई पर एक तरह से चुप हैं। केवल इतना कहा कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। ऐसा मोदी और उनकी सरकार और पार्टी के लोग पाकिस्तान मामले में भी कहते रहे हैं और उसको लेकर जनता से वोट मांगते रहे हैं। अब क्या चीन की सेना द्वारा मारे गये भारतीय सैनिकों की मौत के बहाने भी वोट मांगे जाएंगे। कोरोना से निपटने को सरकार कुछ बेहतर न कर सकी। लाॅकडाउन से करोड़ों लोगों के जीवन पर संकट है। लाॅकडाउन के तौर-तरीके और सरकार की नाकामी पर सवाल उठ रहे हैं तो इससे ध्यान भटकाने के लिए गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की मौत को मुद्दा बनाया जाएगा ? कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक वीडियो बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और देश को सच्चाई बताना चाहिए और गलवान घाटी में चीनी अतिक्रमण पर राष्ट्र को विश्वास में लेना चाहिए। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि सैनिकों की हत्या ने राष्ट्र की चेतना को हिला दिया है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश जवानों की हत्या पर उत्तेजित है, तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को गलवान घाटी की मौजूदा स्थिति के बारे में बताना चाहिए। सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को एलएसी की वास्तविक स्थिति और आगे की नीति बतानी चाहिए।
उन्होंने पूछा, स्थिति को संभालने के लिए भारत सरकार की नीति क्या है। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि पूरा देश दुश्मन से लड़ने के लिए एक साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री से देश को यह भी बताने की मांग की है कि कितने सैनिक घायल हुए और कितने बंदी बना लिए गए और चीन ने हमारे कितने क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस ने कहा कि विपक्ष पिछले महीने से चीनी संकट पर सवाल उठा रहा है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)