मुंबई। मॉडल से अभिनेत्री बनीं मंदाना करीमी का कहना है कि कोविड-19 के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की बात को ध्यान में रखते हुए अंतरंग दृश्यों को फिल्माने के तौर-तरीके में बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ईरानी फिल्मों में ऐसा सदियों से होता रहा है। मंदाना आगामी वेब सीरीज द कसीनो में मुख्य किरदार निभा रही हैं।
मंदाना ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, ष्मुझे लगता है कि कोविड-19 के बाद पर्दे पर अंतरंग दृश्यों के प्रक्षेपण और इन्हें फिल्माने के तौर-तरीकों में बदलाव आएगा। हम सभी नए नियमों से अवगत हैं और यह जान चुके हैं कि किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग हमारी सभ्यता का हिस्सा बन गया है। यह भी सच है कि अगर हम आश्वस्त हो भी जाए कि अब हम सुरक्षित हैं, यह हमारे दिमाग पर काफी लंबे समय तक बना रहेगा।
मंदाना ने कहा, मैं एक ईरानी हूं, मैंने बहुत सी ईरानी फिल्में देखी हैं, जहां किसी रिश्ते में अंतरंगता बिना शारीरिक प्रदर्शन के होता है। एक कलाकार, एक कहानीकार के तौर पर हम हमेशा किसी कहानी को बताने के तरीकों को तलाशते हैं, उन चीजों को दिखाते हैं, जिन्हें दिखाना पसंद करते हैं, तो मुझे लगता है कि आने वाले समय में हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अंतरंग दृश्यों को दिखाने के नए तरीकों को ढूंढ़ निकालेंगे। इस संदर्भ में हम ईरानी फिल्मों से मदद ले सकते हैं।
द कसीनो एक अमीर लेकिन विनम्र लड़के की कहानी है, जो अपने पिता के मल्टी-बिलियन डॉलर के कसीनो का वारिस है। इसमें कई रहस्यमयी चीजों और हाई-क्लास सोसायटी की साजिशों का खुलासा होता है। शो में करणवीर बोहरा, सुधांशु पांडे, मंदाना करीमी, ऐन्द्रिता रे, धनवीर सिंह आदि कलाकार हैं।
सम्मानित पाठक/पाठिकाओं, सादर अभिवादन !
भारत सरकार ने कोरोना वायरस फैलाव रोकने के नाम पर पूरे देश में बंदी लागू कर दी। लोगों के स्वास्थ्य, चिकित्सा, रहने खाने और जीने के लिए दूसरी जरूरी चीजों का इंतजाम किये बिना। इससे जनता भारी मुश्किल में आ गई है और वायरस का भी व्यापक फैलाव हो चुका है। जनता बर्बाद और डरी हुई है। नेता, दलाल, माफिया, नौकरशाह मजे में हैं। लाॅकडाउन ने भारत के करोड़ों लोगों के जीवन पर जबरदस्त प्रतिकूल असर डाला है। सरकारों ने बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया है और जनता की मेहनत से अमीर बने देश के तमाम धनपति बेहद बेशर्मी से जनता को परेशानी में देखते रहे। देश-दुनिया की तमाम गतिविधियों को आपकी जानकारी के लिए जुटाते हैं, पढ़िए, समझिए, जागरूक बनिये, औरों को जागरूक करिये। यथासंभव परेशान लोगों की मदद कीजिए। अपने सुझाव, विचार, समाचार, रचनाएं प्रकाशनार्थ आप हमें ईमेल peoplesfriend9@gmail.com पर भेज सकते हैं। -संपादक, पीपुल्सफ्रैंड.पेज एवं पीपुल्सफ्रैंडहिंदी.काॅम मो. 9897791822 https://peoplesfriend.page एवं http://peoplesfriendhindi.com