चंडीगढ़। पंजाब में सवा साल से ठप पड़ी शगुन योजना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह सरकार को घेरते आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस को भी बादलों की तरह गरीब और दलित विरोधी करार दिया है। आप पार्टी की प्रदेश कोर समिति के चेयरमैन प्रिंसीपल बुद्ध राम, विधानसभा में विपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके, एससी विंग के प्रदेश प्रधान मनजीत सिंह बिलासपुर और प्रवक्ता रुपिन्दर कौर रूबी ने आज यहां कहा कि कोरोना की आड़ में शराब कारोबारियों और रेत-बजरी ठेकेदारों का करीब 10 अरब रुपए माफ करने वाली कैप्टन सरकार अप्रैल 2019 से गरीबों और दलित वर्ग की लड़कियों को ‘कन्या दान’ के तौर पर केवल 21 हजार रुपए का शगुन समय पर नहीं दे सकी, जबकि कैप्टन सिंह ने 2017 के चुनावी घोषणापत्र में शगुन स्कीम पंद्रह हजार रुपए से बडा कर 51 हजार रूपए करने का वायदा किया था।
प्रिंसीपल बुद्ध राम और श्रीमती माणूंके ने कहा कि अकाली-भाजपा गठबंधन की तरह कैप्टन सरकार भी गरीबों और दलितों की विरोधी सरकार साबित हुई है। साढ़े तीन वर्ष के कुशासन में 51 हजार रूपये कन्या दान का वायदा भी पूरा नहीं कर सकी। इससे साफ होता है कि मोदी सरकार की तरह गरीब और दलित आबादी कांग्रेस के एजंडे पर भी नहीं है। उन्होंने कैप्टन सरकार को चेतावनी दी कि यदि एक माह तक सरकार ने जिन गरीबों-दलितों की बेटियों को बकाया शगुन राशि जारी न की तो जिला स्तर से लेकर विधानसभा तक आवाज बुलंद की जाएगी।
एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)