भाजपा सरकार पूंजीपतियों की पोषक, जिसमें गरीबों की नहीं सुनी जा रही, अखिलेश बोले, भाजपा को हटाकर सपा ही लोकतंत्र को स्थापित करेगी और जनता को न्याय दिलाएगी


लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूंजीवाद की पोषक पार्टी है जिसमें गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। अंजान आदमी पार्टी के सपा में विलय के मौके पर यादव ने कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र के सामने जो संकट आया है उसका सामना करने एवं सपा को ताकत देने के लिए विलय का निर्णय लिया गया है। अंजान आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि समाजवादी सरकार द्वारा जनहित के विकास कार्यों एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर यहां आये है।
 अन्जान आदमी पार्टी के अध्यक्ष डाॅ आशुतोष मिश्रा और सचिव रावेन्द्र मिश्र ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी राजनीति तथा भाजपा सरकार की मनमानी व अन्यायपूर्ण रवैये के कारण आमजन संकट में है। भाजपा ने आर्थिक-सामाजिक विषमता पैदा की है। सद्भाव को बिगाड़ा है। जातिवाद का नंगा नाच भाजपा कर रही है। भाजपा राज में पीड़ित की कहीं सुनवाई नहीं है। उनका मानना है कि ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने की ताकत सपा में ही है। सपा मुखिया अखिलेश ने अंजान आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को सपा का झण्डा प्रदान किया तथा लाल टोपी पहनायी गयी। इन सभी नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गई। उन्होने कहा कि सपा की नीतियों से ही सामाजिक सद्भाव एवं लोकतांत्रिक समाजवादी व्यवस्था को ताकत मिलेगी। समाजवादी पार्टी की प्रतिबद्धता शोषित-पीड़ित वंचित तथा उपेक्षा के शिकार समाज को न्याय दिलाने की है।
 अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बेरोजगारी के कारण अपराधों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भाजपा सरकार किसी भी समस्या का समाधान नहीं करना चाहती है। भाजपा के कारण ही अराजकता पैदा हो गयी है। कानून का किसी को भय नहीं है। जब स्वयं भाजपाई कानून के साथ खिलवाड़ करते है तब कानून का राज कैसे कायम हो सकता है। उन्होने कहा कि भाजपा की आर्थिक नीतियों के कारण कारोबार चौपट हो गये हैं। भाजपा सरकार जनहित में कोई भी निर्णय लेने में सक्षम नहीं है। ऐसी निकम्मी सरकार को हटाने के लिए व्यापक स्तर पर जन सहयोग की आवश्यकता है। समाजवादी पार्टी ही भाजपा को सत्ता से हटाकर पुनः लोकतंत्र को स्थापित करेगी तथा आम नागरिक के साथ न्याय का रास्ता प्रशस्त करेगी।


एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
 आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
 पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image