वाॅशिंगटन। वैज्ञानिकों ने इस बात का पता लगा लिया है कि बुढ़ापे को दूर करने या इसका असर कम करने का राज हमारी हड्डियों में ही छिपा है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जेनेटिक्स विभाग के प्रमुख प्रोफेसर गेर्रार्ड कारसेंटी पिछले 30 सालों से हड्डियों में छिपे इस राज को जानने के लिए शोध में लगे हुए हैं। उन्होंने हड्डियों में पैदा होने वाले हार्मोन ‘ऑस्टियोकेल्सिन’ पर रिसर्च के दौरान पाया कि यह हड्डियों के अंदर पुराने टिशूज को हटाने और नए टिशूज को लगातार बनाने का काम करता है। इससे हमारा कद बढ़ता है। इसके लिए उन्होंने चूहों में इस हार्मोन का जीन निकाल कर रिसर्च किया।
बताया गया है कि हड्डियों के अंदर के हार्मोन भी हमारे शरीर की कई क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। प्रो. कारसेंटी का कहना है कि पहले ऐसा माना जाता था कि हड्डियों के ढांचे से हमारा शरीर सिर्फ खड़ा रहता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हड्डियां इससे भी ज्यादा क्रियाओं को प्रभावित करती हैं। हड्डियों के अंदर के टिशूज हमारे शरीर के अन्य टिशूज के साथ सहयोग करते हैं। हड्डियां अपने खुद के हार्मोन बनाती हैं, जो दूसरे अंगों तक संकेत भेजने का काम करती हैं। इसकी मदद से ही हम कसरत करते हैं। इससे बुढ़ापा रोकने और याददाश्त बढ़ाने में मदद मिलती है। प्रो. कारसेंटी का कहना है कि बुढ़ापा न आने देने के लिए शरीर में‘ऑस्टियोकेल्सिन बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। नियमित कसरत से हड्डियां अपने आप ऑस्टियोकेल्सिन बनाने लगती हैं। वैज्ञानिक ऑस्टियोकेल्सिन की दवा बनाने में जुटे हैं ताकि यह हार्मोन लंबे समय तक शरीर में रहकर बुढ़ापे की बीमारियों से बचा सके।
इधर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले के वैज्ञानिकों ने बूढ़े चूहों पर किए गए एक शोध में पता लगाया है कि ब्लड प्लाज्मा का आधा हिस्सा निकालकर उसकी जगह सलाइन और एल्ब्युमिन में बदल दिए जाने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया उलट जाती है। इससे मांसपेशियां, दिमाग और लीवर के टिशूज फिर से जवान होने लगते हैं। रिसर्च टीम अब यह निष्कर्ष निकालने में जुटी है कि क्या यह संशोधित ब्लड प्लाज्मा उम्र के साथ जुड़ी बीमारियों के इलाज में इंसानों के लिए कारगर होगा। साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर यह तकनीक कितनी फायदेमंद होगी ?
एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)