मुंबई। यह बहुत शानदार बात हुई कि किसी राजनेता को ऐसी चीज जन्मदिन पर उपहार में मिले जो जनता के काम आए। महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार में शामिल शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष और राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने ठाकरे के स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की जबकि राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने श्री ठाकरे के स्वस्थ रहने की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फड़नवीस और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी ठाकरे को उनके जन्म दिन पर शुभकामनाएं दीं और एक लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की।
ठाकरे के जन्मदिन के समारोह में शिवसेना ने 12 सुसज्जित एंबुलेंस का एक बेड़ा लॉन्च किया, जो शहर के प्रत्येक शिव सेना विभागा के लिए दी गयी ताकि कोरोना के रोगियों को इसका लाभ मिल सके। इससे पहले शनिवार (25 जुलाई) को, ठाकरे ने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर या कार्यालय में भीड़ नहीं लगाने की व्यक्तिगत अपील की थी। कोविड महामारी के मद्देनजर ठाकरे घोषणा की कि वह अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे लेकिन उन्होंने सुझाव दिया कि उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक लाभ के लिए चिकित्सा शिविर, रक्त और प्लाज्मा दान मुहिम का आयोजन करना चाहिए।
एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)