मुंबई। आधार कार्ड या आधार नंबर ने भारत की जनता को काफी परेशान किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में आधार का विरोध करने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद उसे अनिवार्य कर देते हैं। भारत के करोड़ों लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन भारतीयों को आधार अनिवार्य कर दिया गया। आधार बनवाने और उनमें सुधार करवाने को एक समय सीएसपी काॅमन सर्विस सेंटर खुलवाए गये लेकिन बाद में बंद करवा दिए गये। अब लोग लाॅकडाउन के बाद से आधार में सुधार के लिए परेशान हैं क्योंकि पहले बैंकों में सुधार हो रहा था लेकिन बैंकों ने लाॅकडाउन से पहले ही यह सुविधा बंद कर दी थी। सरकार का बयान अप्रैल में आया था सीएसपी को फिर चालू करने के बारे में लेकिन वे अभी तक चालू नहीं हुए।
यूआईडीएआई अपने स्तर पर जब-तब अपडेट जारी करता रहता है। अब कहा जा रहा है कि आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने इसे अपडेट करने की प्रक्रिया आसान बना दी है। आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। आप आधार कार्ड में अपना पता, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं। आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आप या तो आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं या अपने आधार को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप जब चाहें अपना आधार अपडेट नहीं कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। जैसे आप केवल दो बार अपना नाम अपडेट कर सकते हैं। यूआईडीएआई के ऑफिस मेमोरैंडम के अनुसार, आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है। इसी तरह जन्म तिथि और लिंग केवल आधार कार्ड धारक के जीवनकाल के दौरान एक बार अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल और पता तो इंसान जिंदगी में कई बार बदल सकता है लेकिन जन्मतिथि और लिंग नहीं बदलती हैं। यही वजह है कि यूआईडीएआई ने इसे सीमित किया है। जन्मतिथि में गड़बड़ी होने पर उसे एक बार बदला जा सकता है। बार-बार ऐसा करने की अनुमति नहीं है।
आधार में किसी भी बदलाव के लिए आपके पास वैलिड डॉक्युमेंट होने भी जरूरी हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आपका एड्रेस अपडेट किया जाएगा या जन्म की तारीख जैसे बदलाव किए जाएंगे। मौजूदा समय में यूआईडीएआई 32 दस्तावेजों को आइडेंटिटी प्रूफ, 45 दस्तावेजों को एड्रेस प्रूफ और 15 दस्तावेजों को जन्म की तारीख में बदलाव के लिए वैध मानता है, जिसकी पूरी लिस्ट यूआईडीएआई ने ट्वीट की है। यूआईडीएआई ने बताया है कि आधार में कोई बदलाव करने पर कितने रुपये का चार्ज लगेगा। साथ ही ये भी बताया है कि बदलावों के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, उनकी पूरी लिस्ट दी है। अपने ट्वीट में यूआईडीएआई ने कहा है कि भले ही आप अपने आधार में एक बदलाव करवाएं या फिर कई बदलाव करवाएं, अगर बायोमीट्रिक अपडेट करवाते हैं तो आपको 100 रुपये का चार्ज देना होगा। अगर आप सिर्फ डेमोग्राफिक डिटेल में बदलाव करवाते हैं तो उसके लिए सिर्फ 50 रुपये का भुगतान करना होगा।
भारती जन सेवा केन्द्र, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) मो. 8979275253
(पुलिस लाइन गेट के सामने, अटरिया रोड, निकट गुरुनानक बाइक सर्विस)
भारती जन सेवा केंद्र पर आपका हार्दिक स्वागत है !
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, पेटीएम केवाइसी, पैन आधार लिंक, अमेजन, फोटोस्टेट, श्डाॅक्यूमेंट स्कैन, ईमेल, बायोडाटा, प्रिंटआउट सुविधा
देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं, पैनकार्ड आधार से लिंक कराएं
रोजाना सुबह 7 बजे से
पैनकार्ड केवल 10 दिन में प्राप्त करें
भारती जन सेवा केंद्र (रुद्रपुर) पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं:
होम लोन, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा करने, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फास्ट टेग (टोल फ्री), लिफाफे, बीमा, यूनियन मनी ट्रांसफर, बैंकिंग सुविधाएं, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण
कृपया एक बार पधारकर सेवा का मौका अवश्य दें।
-निवेदक: चंद्रिका भारती (व्हाट्सऐप 8979275253)
देखिए समय समाज और सच्चाइयों के साथ हिंदी समाचार विचार वेबसाइट uttaranchaljandrishtikon.page एवं तथा peoplesfriend.page अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, आलेख आदि प्रकाशित कराने व रिपोर्टर बनने, अखबार, पत्रिका प्रकाशन, न्यूज वेबसाइट बनवाने हेतु संपर्क करें- ईमेल peoplesfriend9@gmail.com whatsapp : 9897791822