चीनी एप वीचैट बैन के खिलाफ यूजर्स ने ट्रंप पर दायर किया मुकदमा, ट्रंप का फैसला, फ्रीडम ऑफ स्पीच, फ्रीडम ऑफ एक्सरसाइज ऑफ रिलिजन और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन


वाॅशिंगटन। चीन की कंपनी टेनसेंट होल्डिंग के स्वामित्व वाले मल्टीपर्पज मैसेजिंग ऐप वीचैट पर बैन लगाने के फैसले के खिलाफ अमेरिकी यूजर आ गए हैं। अमेरिका के नॉन प्रॉफिट संगठन वीचैट यूजर्स अलायंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। यह मुकदमा वीचैट को बैन करने के लिए एक्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करने पर दर्ज कराया गया है। फॉक्स बिजनेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीचैट यूजर्स अलायंस ने 21 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को की अदालत में मैसेजिंग ऐप को बैन करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अलायंस का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप का एक्जीक्यूटिव ऑर्डर, फ्रीडम ऑफ स्पीच, फ्रीडम ऑफ एक्सरसाइज ऑफ रिलिजन और कानूनी अधिकारों का उल्लंघन बताया है। याचिका में वीचैट यूजर्स ने कहा है कि वे इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल काम, पूजा और चीन में रह रहे अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क में रहने के लिए करते हैं। अलायंस ने अदालत ने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर रोक लगाने की मांग की है। यूजर्स के इस अलायंस का वीचैट की पैरेंट कंपनी टेनसेंट होल्डिंग से कोई संबंध नहीं है।
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को दो एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए थे। इन एक्जीक्यूटिव ऑर्डर के जरिए ट्रंप प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से वीचैट और टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। हालांकि, यह प्रतिबंध 45 दिन बाद यानी 15 सितंबर से अमल में आना है। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी कंपनी बायडांस को टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 90 दिन की मोहलत दी है। टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और ओरेकल की बायडांस से बातचीत चल रही है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने डोनाल्ड ट्रंप को भी इसकी जानकारी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी माइक्रोसॉफ्ट-बायडांस डील का समर्थन किया है। ट्रंप चाहते हैं कि कोई अमेरिकी कंपनी ही टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदे। हालांकि, अभी बायडांस की किसी भी कंपनी के साथ बातचीत फाइनल नहीं हो पाई है।
 लद्दाख की गलवान घाटी में सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने चीन की कंपनियों के 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया था। इसमें टिकटॉक, वीचैट, अलीबाबा ग्रुप का यूसी ब्राउजर और यूसी न्यूज जैसे पॉपुलर ऐप शामिल थे। इसके बाद सरकार ने पिछले महीने जुलाई में भी चीन के 47 ऐप्स पर बैन लगाया था। इसमें अधिकांश पहले बैन किए गए ऐप्स के क्लोन थे। इस प्रकार भारत सरकार अब तक चीन के 106 ऐप्स पर बैन लगा चुकी है।


एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
 आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
 पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image