वाशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने नस्लवाद के खिलाफ हो रहे राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों का बचाव किया है तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर की गई कार्रवाई मुद्दे पर ट्रम्प प्रशासन की आलोचना की है। अमेरिका में एक वीडियो वायरल होने के बाद (जिसमें एक पुलिस अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक जैकब ब्लैक की पीठ पर सात बार मारता हुआ दिखाई दे रहा है।) नस्लीय भेदभाव के विरोध में रविवार को प्रदर्शन हुए थे।
सुश्री हैरिस ने कहा, लोगों का गुस्सा जायज है। उन्होंने कहा, ब्रेयोना टेलर, जॉर्ज फ्लॉयड, अहमद एर्बी और कई अन्य लोगों की हत्याओं के बाद लोगों का सड़कों पर उतरना जायज है और मैं उनका समर्थन करती हूं। हमें हमेशा शांतिपूर्ण विरोध और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों का बचाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह और जोए बिडेन ने बुधवार को ब्लैक के परिवार वालों से बात की और देश की स्थिति को सामान्य करने को लेकर चर्चा की।
उन्होंने ट्रम्प प्रशासन पर हमला बोला और कहा कि ट्रम्प कोविड-19 से अमेरिकी नागरिकों की रक्षा करने में विफल साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रति ट्रम्प की लापरवाही और उनकी अक्षमता के कारण घातक बन गई है। इसके कारण देश में अब तक 180,000 अमेरिकी नागरिकों की मौत हो चुकी है तथा 58 लाख से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
भारती जन सेवा केन्द्र, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) मो. 8979275253
(पुलिस लाइन गेट के सामने, अटरिया रोड, निकट गुरुनानक बाइक सर्विस)
भारती जन सेवा केंद्र पर आपका हार्दिक स्वागत है !
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, पेटीएम केवाइसी, पैन आधार लिंक, अमेजन, फोटोस्टेट, श्डाॅक्यूमेंट स्कैन, ईमेल, बायोडाटा, प्रिंटआउट सुविधा
देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं, पैनकार्ड आधार से लिंक कराएं
रोजाना सुबह 7 बजे से
पैनकार्ड केवल 10 दिन में प्राप्त करें
भारती जन सेवा केंद्र (रुद्रपुर) पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं:
होम लोन, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा करने, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फास्ट टेग (टोल फ्री), लिफाफे, बीमा, यूनियन मनी ट्रांसफर, बैंकिंग सुविधाएं, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण
कृपया एक बार पधारकर सेवा का मौका अवश्य दें।
-निवेदक: चंद्रिका भारती (व्हाट्सऐप 8979275253)
देखिए समय समाज और सच्चाइयों के साथ हिंदी समाचार विचार वेबसाइट uttaranchaljandrishtikon.page एवं तथा peoplesfriend.page अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, आलेख आदि प्रकाशित कराने व रिपोर्टर बनने, अखबार, पत्रिका प्रकाशन, न्यूज वेबसाइट बनवाने हेतु संपर्क करें- ईमेल peoplesfriend9@gmail.com whatsapp : 9897791822