बंपर हो रहे साइबर फ्राॅड, सरकार का सुझााव, ऑनलाइन ठगी से ऐसे बचें


नई दिल्ली। लॉकडाउन में साइबर अपराध के मामलों में काफी तेजी आई है। आजकल हैकर्स आम लोगों को अलग-अलग तरीके से लोगों को डर दिखाकर ठग रहे हैं। लाॅकडाउन के चलते अब लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं, लेकिन साइबर अपराधियों ने लोगों को चपत लगाने के लिए इसे अपना हथियार बना डाला। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराध को लेकर आने वाली शिकायतों में 90 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। कहीं आप भी हैकर्स के शिकंजे में ना फंस जाएं, इसके लिए अब सरकार ने कुछ अहम जानकारी शेयर की है। लोगों को साइबर या ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा शुरू की गई साइबर दोस्त ट्विटर हैंडल पर फ्राॅड के तरीके और उससे बचने के कुछ टिप्स दिए गए हैं। मालूम हो कि सरकार ने इस ट्वीटर अकाउंट को खासकर ऑनलाइन ठगी के मामलों में मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया था। इसके अनुसार आप निम्न उपायों से आॅनलाइन ठगी से बच सकते हैं। साइबर दोस्त के अनुसार, हैकर्स आपको फोन करके सिम को 4जी सिम में अपग्रेड को लेकर कहेंगे। ऐसे में आप जैसे ही अपडेट के लिए जानकारी देंगे, तो हो सकता है आपका अकाउंट खाली हो जाए। साइबर दोस्त के अनुसार, अगर इस प्रकार का कोई काॅल आपके पास अब आता है तो उस फोन नंबर की रिपोर्ट करें। साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर उस नंबर की सूचना दें।
 साइबर दोस्त का कहना है कि आजकल ई-मेल के जरिए अकाउंट हैक के मामले ज्यादा आ रहे हैं। आपको ऑफिस या बैंक से संबंधित मेल आता है। उस मेल के नीचे एक लिंक रहता है जिसे क्लिक करने को कहा जाता है। क्लिक करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। साथ ही ऑफिस, पर्सनल चैट समेत कई अहम जानकारी हैक होने के अवसर रहते हैं। सरकार ने इससे बचने के टिप्स बताए हैं। उनके मुताबिक, आप दो अलग-अलग ई-मेल अकाउंट बनाएं। एक अकाउंट जहां जिसे आप सिर्फ वित्तीय लेनदेन के लिए इस्तेमाल करें। और एक अकाउंट ऐसा बनाएं जिसे आप सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जब आप अपना अकाउंट बनाते हैं तब रजिस्ट्रेशन के समय उस ई-मेल का उपयोग करें। क्योंकि ज्यादातर हैकर्स उसी मेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं जो आपके सोशल अकाउंट पर होते हैं।
 साइबर दोस्त का कहना है कि हैकर्स सोशल मीडिया अकाउंट पर (जिनके फ्रेंड लिस्ट में आपके बहुत सारे दोस्त और परिवार के सदस्य हो) आपसे अपनी आर्थिक परिस्थिति को लेकर बातचीत करें और फिर जब उन्हें लगेगा कि आप उनकी बातों में आ चुके हैं। आप अच्छे फ्रेंड बन गए हो तब आपसे वो मदद के नाम पर पैसे या फिर जरूरी जानकारी जुटानें की कोशिश करेंगे। इस तरह के मामलों में चेतावनी दी गई है कि मदद करने से पहले किसी भी रिश्तेदार या दोस्तों से बात करके वेरीफाई जरूर कर लें। बिना वेरिफाई किए किसी की मदद न करें। साइबर दोस्त के अनुसार, ऑनलाइन फार्म भरने के कारण भी आप हैकर्स के गिरफ्त में आ सकते हैं। क्योंकि फर्म में हमें पूरी जानकारी देनी होती है साथ ही भुगतान के लिए बैंक डिटेल्स भी भरनी होती है ऐसे में आपके बेव ब्राउजर पर जानाकरी सेव होती रहती है। इसलिए कई बार इसके जरिए भी हैकर आप तक आसानी से पहुंच जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप ऑनलाइन फॉर्म भरें हमेशा सभी सूचनाओं को टाइप करें। कभी भी वेब ब्राउजर पर ऑटो-फिल ऑप्शन को नहीं अपनाना चाहिए। क्योंकि ये आपकी सभी पर्सनल जानकारी को रख लेते हैं। इन जानकारियों में सीवीवी नंबर, बैंक खाता नंबर आदि हो सकता है।
 साइबर दोस्त का कहना है कि लॉकडाउन के चलते बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में यह लोग तेजी से नौकरी खोजने का काम कर रहे हैं। ऐसे परेशान लोगों को ठगने के लिए बाजार में पूरा तंत्र खड़ा हो गया है। साइबर ठग जॉब रिक्रूटमेंट साइट से नौकरी तलाशने वाले की प्रोफाइल निकाल लेते हैं, जो शिकार बन सकते हैं, उन सभी को बल्क में मेल भेजा जाता है। फ्रॉड करने वाले खुद को जॉब कंसल्टेंट के तौर पर पेश करते हैं। ये लोग अपनी फर्जी वेबसाइट, अस्थायी दफ्तर दिखाते हैं। लोगों से वॉलेट या बैंक ट्रांसफर के जरिये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए कहते हैं। ऑनलाइन या टेलीफोन से इंटरव्यू कर लेते हैं। बाद में फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर जारी कर देते हैं। इनसे बचने के लिए जरूरी है कि पहले आप यह जान लें कि ज्यादातर कंपनियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नौकरियां पोस्ट करती हैं। इस तरह संदेहास्पद मेल की जगह कंपनी के करियर पेज पर जाएं, वहां रिक्वायरमेंट दिखे तो साइट पर सीधे अप्लाई करें जॉब पोर्टल पर सीवी पोस्ट करते हुए सुनिश्चित कर लें कि उस पर वह पोस्ट लिखी गई हो, जिसके लिए आवेदन कर रहे हैं। इसके रेस्पॉन्स में जो भी मेल मिलेगी, उसमें इस पोस्ट का जिक्र होगा। नौकरी तलाशने वालों से कोई भी कंपनी किसी भी चरण में पैसे जमा करने के लिए नहीं कहती है। इसलिए सिक्योरिटी डिपॉजिट, रजिस्ट्रेशन या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फीस मांग रही कंपनी से तत्काल सावधान हो जाएं।
 साइबर दोस्त के ट्वीट पर कहा गया है कि आप ऐसे नंबर से आने वाले नाॅर्मल काॅल या फिर वाॅट्सऐप काॅल से बचे जिस नंबर के शुरूआत में ़92 हो। क्योंकि इस नंबर से फोन उठाते ही आपकी कई महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कस्टमर केयर हैंडल पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी पोस्ट करते समय सावधान रहें। धोखाधड़ी करने के लिए ठग द्वारा व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग किया जा सकता है। पासवर्ड रिकवरी सेटिंग में ऐसे प्रश्घ्नों को नहीं रखे जिनके बारे में आसानी से जवाब दिया जा सकता है अथवा जिनकी पहचान आपके सोशल मीडिया खाते से की जा सकती है, जैसे जन्घ्म तिथि, प्रथम विद्यालय का नाम आदि।


भारती जन सेवा केन्द्र, रुद्रपुर (उत्तराखण्ड) मो. 8979275253
(पुलिस लाइन गेट के सामने, अटरिया रोड, निकट गुरुनानक बाइक सर्विस)
भारती जन सेवा केंद्र पर आपका हार्दिक स्वागत है !
मोबाइल, डिश रिचार्ज, वाहन टैक्स, बिजली बिल, बीमा किस्त जमा करने, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, पेटीएम केवाइसी, पैन आधार लिंक, अमेजन, फोटोस्टेट, श्डाॅक्यूमेंट स्कैन, ईमेल, बायोडाटा, प्रिंटआउट सुविधा
देश भर की किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में पैसा जमा कराएं, सप्ताह के सातों दिन एवं आधार, क्रेडिट कार्ड/ एटीएम के जरिये अपने बैंक खाते से पैसा निकलवाएं, पैनकार्ड आधार से लिंक कराएं
रोजाना सुबह 7 बजे से
पैनकार्ड केवल 10 दिन में प्राप्त करें
भारती जन सेवा केंद्र (रुद्रपुर) पर उपलब्ध अन्य सुविधाएं:
होम लोन, मनी ट्रांसफर, यूपी, हरियाणा एवं उत्तराखण्ड वाहन टैक्स जमा करने, पासपोर्ट, पैन कार्ड आवेदन, समस्त आॅनलाइन फार्म, मतदाता पहचान पत्र, फास्ट टेग (टोल फ्री), लिफाफे, बीमा, यूनियन मनी ट्रांसफर, बैंकिंग सुविधाएं, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण
कृपया एक बार पधारकर सेवा का मौका अवश्य दें।
-निवेदक: चंद्रिका भारती (व्हाट्सऐप 8979275253)


Popular posts
वे मुसलमान थे - देवी प्रसाद मिश्र की कविता
Image
रामधारी सिंह दिनकर - समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं, समय लिखेगा उनके भी अपराध
Image
कुछ कविताएं - ओमप्रकाश वाल्मीकि : शब्द झूठ नहीं बोलते / सदियों का संताप / उन्हें डर है / तब तुम क्या करोगे / कभी सोचा है ?-- यदि तुम्हें, सरे आम बेइज्जत किया जाय, छीन ली जाय संपत्ति तुम्हारी
Image
#Biggini Shoot मालदीव में Tapsee Pannu ने की मस्ती, शेयर की बिकिनी तस्वीरें, समर्थक कर रहे प्रोत्साहित, जानिये तापसी की आने वाली फिल्मों के नाम और डाइट प्लान
Image
क्या होती है कीटो डाइट जिससे युवा अभिनेत्री मिस्टी मुखर्जी की जान गई ? आप भी डाइटिंग कर रहे हैं और सतर्क रहें
Image