मुंबई। 23 अक्टूबर 1973 को जन्मी 46 साल की जानी-मानी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाई गई थी. फिलहाल मलाइका होम कोरेंटाइन हैं. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि वे बिलकुल ठीक हैं, घबराने की जरूरत नहीं है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो लोगों से कोरोना वैक्सीन निकालने की बात कह रही है. उनका ये फनी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट लिखा, कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी. हालांकि एक्ट्रेस के इस पोस्ट से ऐसा लग रहा कि वो आइसोलेशन में बोर हो रही है. मलाइका इन दिनों डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं. इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे. हाल ही में खबरें आई थीं, इंडियाज बेस्ट डांसर के भी 8 मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.
इससे पहले मलाइका ने एक वीडियो पोस्ट कर घर से लेकर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट तक पहुंचने का सफर दिखाया था. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, लगभग 4 महीनों के बाद काम फिर से शुरू करने के लिए घर से बाहर जाना... भावनाओं का मिश्रण ... उत्साह, घबराहट, खुशी, भय. चीजें निश्चित रूप से समान नहीं हैं लेकिन इस शो को चलना चाहिए!!!
एक विनम्र अनुरोध / आवश्यकता है
सम्मानित महोदय/महोदया, विनम्र निवेदन है कि कृपया हमारी वेबसाइट्स uttaranchaljandrishtikon.page और https://peoplesfriend.page देखिए, अपने समाचार, सुझाव, रचनाएं, विज्ञापन आदि प्रकाशनार्थ हमें भेजिए।
आपको अपने लिए अखबार/पत्रिका के टाइटल वेरिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन, संचालन, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, यूट्यूब चैनल, समाचार वेबसाइट्स बनवाने - संचालन में रुचि हो तो हमसे संपर्क करें।
पत्रकारिता करने के इच्छुक हर आयु वर्ग के लोग हर क्षेत्र में हमें चाहिएं जो समाचार और विज्ञापन संकलन सहित हमारे हिंदी अखबार पीपुल्स फ्रैंड का प्रचार-प्रसार कर सकें। कृपया संपर्क ईमेल peoplesfriend9@gmail.com या मोबाइल नंबर 9897791822 पर व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये ही करें। फोन करके आप स्वयं और हमें परेशान न करें। आपका संदेश ईमेल, व्हाट्सऐप या एसएमएस के जरिये मिलने पर सुविधानुसार हम खुद आपको फोन कर लेंगे। -एपी भारती (लेखक-पत्रकार), रुद्रपुर (उत्तराखंड)