छत्तीसगढ़ कांग्रेस की मांग, यूपी सरकार पर एट्रोसिटी एक्ट लगे, सरकार बरखास्त हो क्योंकि अपराधियों को संरक्षण दे रही योगी सरकार


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के ग्राम बुलगढ़ी में मनिषा बाल्मिकी के साथ घटित वीभत्स, दुर्दान्त और अमानवीय घटना के खिलाफ अपराधियों और दोषियों को संरक्षण देने वाले उत्तरप्रदेश के प्रशासन पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा मुख्यमत्रीं अजय कुमार बिस्ट उर्फ आदित्यनाथ योगी सरकार को भंग करने की मांग करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष मोहन मरकाम, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष धनेश पाटिला के नेत्त्व में धरना-प्रदर्शन व रैली निकालकर विरोध जताते हुए महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के नाम महामहीम राज्यपाल महोदया श्रीमती अनुसुईयां उइके को ज्ञापन सौंपा गया। उइके ने प्रतिनिधिमण्डल को मनीषा वाल्मिकी को न्याय दिलाने के लिए राष्टपति को तत्काल ज्ञापन भेजने का आश्वासन दिया।
 यहां ज्ञापन सौंपने से पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित सभा को संम्बोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में बेटी मनीषा वाल्मिकी के साथ हुई गैंगरेप और हत्या जैसी अमानवीय घटना के खिलाफ अनुसूचित जाति समाज और प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के सदस्य सडको पर उतर आए है। देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है, वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इससे भाजपा तथा आर.एस.एस.की संविधान और दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है।  
 डॉ. डहरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने वाली पार्टी हैं। भाजपा सरकार के अन्याय और अत्याचार को प्रतिकार करने वाली पार्टी हैं। संविधान और कमजोर एवं शोषित समाज का अस्तित्व खतरे में है। देश में शांति और भाईचारे के साथ रहने और संविधान को बचाने के लिए सबको मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। साथ ही अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति समाज भाजपा सरकार की इस अमानीय कृत्य से डरने वाली नहीं है।
 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समाज को समाप्त करना भाजपा और आरएसएस की छुपी हुई (हीडेन एजेंडा) है। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार का भगवा वस्त्रों के भीतर का घिनौना अमानीय चेहरा सामने आ रहा है। मरकाम ने हाथरस की घटना पर डीएम, डीजी (लॉ-एण्ड-आर्डर) और स्वयं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा दिए गए बयान और कृत्य की निंदा की।
 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशाध्यक्ष धनेश पाटिला ने मांग की कि हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मिकी को न्याय दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में जांच कराने की मांग की। पाटिला कहा कि फॉस्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द पीडिघ्ता के साथ न्याय कर दोषियों को फांसी दी जाए। कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री  गिरिश देवांगन, चन्द्रशेखर शुक्ला, ऐजाज ढेबर,  के.पी.खण्डे, पूर्व विधायक गण चुरावन मंगेशकर, पदमा मनहर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पहुंचकर संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। साथ ही मनीषा की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आयोजन में संसदीय सचिव गुरूदयाल बंजारे, विधायक कुलदीप जुनेजा, शकुन डहरिया, शेषराज हरबंश, निर्मल कोसरे, प्रेमचंद जाएसी, खुशवंत साहेब, सुन्दर लाल जोगी, अलखराम चतुर्वेदानी, सुनील भतपहरी, मनोज बंजारे, सुनील बांधे, संजय सोनी, एस. पप्पू बघेल, डॉ. थानेश्वर पाटिला, हरि बंजारे, जीतू बारले, टिकेन्द्र बघेल, मनीष कोसरिया, पुष्पा पाटले, राजेश्वरी चांदने, नैन अजगल्ले सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
Chhattisgarh Congress Raipur 


For Office और Field Work पार्ट / फुलटाइम हर आयु के मेल / फीमेल चाहिएं - वेतन, कमीशन 3000-30,000 रु.
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित समाचार पत्र एवं न्यूज वेबसाइट्स को फील्ड वर्क और कार्यालयी कार्यों के लिए फुल और पार्टटाइम, कम या अधिक पढ़े-लिखे किशोर, किशोरियां, विद्यार्थी, गृहणियां, युवक-युवतियां और हर आयु वर्ग के महिला अथवा पुरुष वर्कर चाहिएं। 3,000 रु. से लेकर 30,000 रु. तक वेतन एवं कमीशन तथा पे्रसकार्ड की सुविधा उपलब्ध है। अपना व्हाट्सऐप नंबर या ईमेल एड्रेस हमें मेल या व्हाट्सऐप कर दें। इसके बाद हम आपको एक फार्म भेजेंगे, जिसको भरकर आपको हमें भेजना होगा। आपका सेलेक्शन होने पर आपको सूचना भेजी जाएगी। कृपया फोन कर हमारा और अपना समय नष्ट न करें। ईमेल peoplesfriend9@gmail.com व्हाट्सऐप 9897791822


सही सूचनाओं, ज्ञानबर्धक, मनोरंजक, विचारोत्तेजक जानकारियों, साहित्य इत्यादि के लिए देखिए हिंदी समाचार विचार वेबसाइट्स
peoplesfriend.page तथा uttaranchaljandrishtikon.pag
Hindi Blogs :  bharatiduniya.blogspot.com और gangaprawah.blogspot.com
अपने समाचार, रचनाएं, विज्ञापन, प्रेस नोट, आलेख, कविताएं, निबंध आदि प्रकाशित कराने एवं रिपोर्टर बनने के लिए आवेदन भेजें, ईमेल peoplesfriend9@gmail.com  पर या एसएमएस करें 9897791822 पर।


मकान, दुकान, भवन, प्लाॅट खरीदने, बेचने, किराये पर लेने अथवा देने, भवन निर्माण /  मरम्मत, पेंट आदि के लिए संपर्क करें।
प्रेम सिंह मेहरा
स्टेट बैंक एटीएम के सामने, शिवशक्ति मंदिर रोड
आवास विकास रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) उत्तराखंड
मो. 9690718924, 9897972629